Advertisements
UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022

UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 for Various Post Apply Now

Advertisements

UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 :- संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, लखनऊ ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर Group B और Group C के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 14 फरबरी 2022 तक इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी 2022 से शुरू होगी।

इस भर्ती के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रदान की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार पात्रता व योग्यता अवश्य देख ले। इस लेख के अंत में हमारे द्वारा SGPGI लखनऊ के द्वारा इस भर्ती हेतु जारी नोटिफिकेशन का डाउनलोड लिंक दिया गया है। जिसपर क्लिक करके अभ्यर्थी आसानी से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकता है।

Contents

UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 Overview

AuthoritySanjay Gandhi Post Graduate Institute Science, Lucknow
Post NameVarious Posts under Group B and C
No. of Vacancies165
Online Application Start25 January 2022
Last Date to Apply14 February 2022
Selection ProcessWritten Exam Merit List
LocationLucknow
Official Websitewww.sgpgims.org.in

Post Details

UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती करवाई जाएगी। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों की जानकारी निम्नानुसार है :-

Advertisements

Medical Physicist – 03 Posts, Tutor (College of Nursing) – 08 Posts, Technical Officer (Sr. Perfusion) – 03 Posts, Assistant Dietician – 06 Posts, Medical Social Service Officer Gr-II -11 Posts, Physiotherapist Gr.-I – 11 Posts, Physiotherapist Gr.-III – 14 Posts, House Keeper Gr-II – 03 Posts, Receptionist – 18 Posts, Junior Engineer (Civil) – 09 Posts, Junior Engineer (Electrical/Electronics) – 04 Posts, Junior Engineer (Air-conditioning wing) – 02 posts, Junior Engineer (Mechanical) – 02 Posts, Data Entry Operator Group – C -14 Posts, Store Keeper Cum Purchase Asstt. – 15 posts, Personal Assistant – 10 Posts, Stenographer – 22 Posts, Driver (Ordinary Grade) – 10 Posts.

Eligibility & Qualification for SGPGI Recruitment 2022

Education Qualification :- 

संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, लखनऊ ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर Group B और Group C के विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता रखी गई है, जिसकी जानकारी अभ्यर्थी को आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए Notification Download लिंक पर क्लिक करके आसानी UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 की आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है।

Age Limit :-

UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष हो सकती है। इसके अतिरिक्त अलग अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान रखा गया है। जिसकी जानकारी अभ्यर्थी को आधिकारिक नोटिफिकेशन pdf में मिल जाएगी।

Form Fees

संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, लखनऊ के द्वारा होने वाली UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी निम्नानुसार है :-

  1. General / OBC / EWS : 1180/-
  2. SC / ST : 708/-
  3. Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Only

Exam Pattern

इस भर्ती हेतु अभ्यर्तीयों के चयन करने के लिए लिखित परीक्षा परीक्षा करवाई जाएगी। UP Sanjay Gandhi PGI Recruitment 2022 हेतु होने वाली लिखित परीक्षा 100 अंको की करवाई जाएगी, जिसके लिए 2 घंटे की समयावधि रखी जाएगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ होगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी किया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जायेंगे।

SubjectQuestionsMarks
पद से सम्बन्धित विषय6060
सामान्य इंग्लिश1010
गणित1010
Reasoning1010
Total100100

Important link & Dates

Download NotificationClick Here
Online Application Start25 January 2022
Last Date for Apply14 February 2022
Apply NowClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *