UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 Apply Now for 1374 Posts

UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 @uppbpb.gov.in :- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने 06 जनवरी 2022 को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना के अनुसार UPPBPB के द्वारा रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक के 1374 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से लेकर 28 फरवरी तक चलेगी। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक है वो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in है।

इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती के लिए जरूरी पात्रता, योग्यता, आयु सीमा व ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर सकते है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार इस आर्टिकल को पूरा अवस्य पढ़ ले। अधिक जानकारी के अभ्यर्थी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है।

up police assistant operator recruitment 2022

UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 Overview

LocationUttar Pradesh
OrganisationUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Vacancy1374
PostsAssistant Operator
Online Application Start Date20 January 2022
Online Application Last Date28 February 2022
Online Application Payment Last Date28 February 2022
Online Application Submission Last Date28 February 2022
SalaryRs 25500-81100/-
Selection ProcessWritten Exam, PET, Medical Test and Document Verification
Online Application FeeRs. 400/-
Official Websitewww.uppbpb.gov.in

Post Details :-

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाली सहायक परिचालक पद के लिए कुल 1374 रिक्त पदों पर भर्ती करवाई जा रही है। इन पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार रहेगा :-

CategoryVacancies
अनारक्षित552
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)137
अन्य पिछड़ा वर्ग (Non Creamy Layer)370
अनुसूचित जाति288
अनुसूचित जनजाति27
Total1374

सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने वाले पदों के सापेक्ष क्षैतिज (Horizontal) आरक्षण 

समूह पदों की संख्या
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित27
भूतपूर्व सैनिक68
महिला274

Salary :- 

UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाली सहायक परिचालक पदों पर होने वाली के लिए वेतनमान Pay Metrix Level-4 Rs 25,500 से Rs 81,100 रहेगा।

Eligibility & Qualification

Education Qualification

सहायक परिचालक पदों पर होने वाली UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 के लिए आवेदनकर्ता के द्वारा भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड से भौतिकी एवं गणित विषयों सहित इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना को देख सकता है। जिसका डाउनलोड लिंक हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

Age Limit

UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष से अधिक आयु का न हो, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01-07-1994 से पूर्व तथा दिनांक 01-07-2002 के बाद न हुआ हो।

परन्तु यह कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी रिक्तियों की अधिसूचना के समय लागू अधिनियमों में अथवा लागू सरकारी आदेशों में विनिर्दिष्ट की जाये।

Selection Process

सहायक परिचालक पदों पर होने वाली UP Police Assistant Operator Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्नानुसार प्रक्रिया के आधार की जाएगी :-

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  3. चिकित्सा परिक्षण
  4. दस्तावेज सत्यापन

लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अंतिम मेरिट लिस्ट निकली जाएगी और मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को ही चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा। चिकित्सा परिक्षण के आधार पर अंतिम चयनित अभ्यर्थियों को DV के लिए बुलाया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देख सकते है।

Important Link

Notification Released on06 January 2022
Online Form Start20 January 2022
Online Form Last Date28 February 2022
Official NotificationClick Here
Syllabus PDFClick Here
Apply NowClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *