Advertisements
Ullu New Web series Damad ji Season 02

Ullu New Web Series दामाद जी सीजन 2 हुआ लीक, लगा रहा है आग

Advertisements

Ullu New Web Series रिलीज हो चुकी है। हाल ही में Ullu ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा दामाद जी वेब सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया गया है। Ullu new web series Damad Ji Season 1 जून माह की 7 तारीख को रिलीज किया गया था।

दामाद जी वेब सीरीज Ullu OTT Platform की एक लोकप्रिय वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया है और यह वेब सीरीज काफी पसंद की जा रही है। Ullu एप के द्वारा दामाद ज़ी सीजन 2 पलंगतोड़ वेब सीरीज का ट्रेलर यूट्यूब पर 11:00 बजे रिलीज किया गया है।

Contents

Ullu new web series Damad Ji season 2 story

इस वेब सीरीज की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां सिर्फ सीजन फर्स्ट खत्म हुआ था। रंजना अपने घर नहीं जाना चाहती है इसलिए वह एक योजना बनाती है जिसमें वह सीढ़ियों से गिरने का नाटक करती है ताकि उसे अपने घर न जाना पड़े।

Advertisements

Ullu new web series दामाद जी सीजन 2 मैं कुमुद ने मोहन को अपनी मां का ख्याल रखने के लिए कहा था। इसी बीच मोहन का का दोस्त उससे मिलने के लिए घर आता है और घंटी बजाने के बाद भी किसी के द्वारा दरवाजा नहीं खोला जाता और वह है उन दोनों को देखता है।

मोहन का दोस्त इसका फायदा उठाने की तरकीब सोचता है और मोहन को ब्लैकमेल करता है। वह मोहन को बताता है कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह कुमुद को सब कुछ सच बता देगा। इस बात के बारे में मोहन रंजना को बताता है।

Ullu Web seires Damad ji Season 1 Part 2

Damad Ji season 2 web series release date

Ullu new web series दामाद जी सीजन 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। Ullu प्लेटफार्म के द्वारा दामाद जी सीजन 2 वेब सीरीज को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा। हम आपको बता देंगे दामाद जी सीजन 2 Ullu OTT Platform के द्वारा 14 जून 2022 को रिलीज की जा रही है। यह वेब सीरीज दामाद जी सीजन वन की कहानी को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। लोगों के द्वारा काफी उत्सुकता से दमाजी वेब सीरीज के सीजन टू का इंतजार किया जा रहा है।

Check Previous Articles :-

Ullu new web series Damad Ji season 2 leaked & Download

हम आपको यह बताना चाहेंगे कि Ullu OTT Platform के द्वारा रिलीज होने वाली दामाद जी सीजन 2 वेब सीरीज इंटरनेट पर लीक हो गई है तथा इसे आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन देख भी कर सकते हैं। परंतु यह वेब सीरीज अधिकारिक तौर पर एम एक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी जहां से आपस फ्री में से देख पाएंगे जिसके लिए आप को कम से कम 10 से 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

Ullu Web Series Damad Ji Season 02 Cast 

  • Rajsi Verma (Ranjana, Saas).
  • Aayushi Jaiswal (Kumud).
  • Sebashish Nayak (Mohan, Damaad).

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *