SER Goods Guard Vacancy 2021, Notification Released for 520 Post Check Fast

SER Goods Guard Vacancy 2021 Notification Released for 520 vacancies. दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा 520 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली गई है। 520 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो चुके है। SER Goods Guard Vacancy 2021 से संबधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य जानकारी इस आर्टिकल में निचे दी गई है।

SER Goods Guard Vacancy 2021

SER Goods Guard Vacancy 2021

दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) भारत के 16 क्षेत्रों में से एक है । इसका प्रधान कार्यालय गार्डनरीच, कोलकाता है । यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है। दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा 24 नवंबर 2021 को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर। इस विज्ञप्ति में सुचना दी गई थी की दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा गुड्स गार्ड की 520 रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती करवाई जाएगी।

रेलवे में गुड्स गार्ड का पद काफी महत्वपूर्ण लेकिन चुनौतीपूर्ण होता है. टेक्निकल टर्म में गुड्स गार्ड किसी ट्रेन का इंचार्ज होता है. गुड्स गार्ड को सुनिश्चित करना होता है किसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन स्टेशन मास्टर ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डिपार्चर के लिए अनुमति दे दी है.

गुड्स गार्ड की भर्ती के लिए 24 नवंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भरने स्टार्ट हो गए है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की समय सीमा 24 नवंबर 2021 से 23 दिसंबर 2021 की रखी गई है। जो भी अभ्यर्थी गुड्स गार्ड की भर्ती के लिए इच्छुक है वो 23 दिसंबर 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Education Qualification for SER Goods Guard Recruitment 2021

दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा 520 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली गई है। 520 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो चुके है। SER Goods Guard Vacancy 2021 के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। आवेदनकर्ता के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डिग्री होनी चाहिए। आवेदनकर्ता ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

Age Limit for SER Goods Guard Vacancy 2021

गुड्स गार्ड की 520 रिक्त पदों की भर्ती के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है। इसके इलावा OBC वर्ग के आवेदनकर्ता के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष व ST/SC वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष हो सकती है।

Exam Fees for SER Goods Guard Vacancy 2021

दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा SER Goods Guard Vacancy 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं रखी गई है। कोई भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकता है।

Goods Guard Job Salary and Grade Pay

दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा SER Goods Guard Vacancy 2021 के लिए Pay Scale 5200-20200 का होगा। इसके अतिरिक्त Grade Pay 2800/- रूपये का रहेगा।

Selection Process for SER Goods Guard Vacancy 2021

दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के द्वारा SER Goods Guard Vacancy 2021 के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। गुड्स गार्ड की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी और इस परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट निकली जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

How to Apply for SER Goods Guard Vacancy 2021

निम्नलिखित निर्देशों का पालन करके अभ्यर्थी आसानी से गुड्स गार्ड की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है :-

  • सवपर्थम अभ्यर्थी को दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) की ऑफिसियल वेबसाइट rrcser.co.in है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी को “Notice” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • नोटिस पर क्लिक करने के बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा। इस पेज में “Online Link For GDCE 2021 For Goods Guard” ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात नया वेबपेज ओपन होगा इसमें APPLY NOW पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी जानकारी व जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा। इस तरह ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा।

SER Goods Guard Vacancy 2021 Overview

SER Goods Guard Recruitment 2021
OrganizationSouthern Eastern Railway
Post NameGoods Guard
No. of Vacancy520
Notification Release Date24 November 2021
Online Form Start24 November 2021
Last Date for Online Form23 December 2021
LocationKolkata
Education QualificationGraduate
Age Limit18-42 Years
Selection ProcessMerit Based in CBT (Computer Based Test)
Salary5200-20200 (2800 Grade Pay)
Official Websiterrcser.co.in

Important Links

Download Official NotificationClick Here
Online Form Start24 November 2021
Online Form End23 December 2021
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Frequently Asked Questions (FAQ)

When will be SER Goods Guard Vacancy 2021 Released?

Notification for SER Goods Guard Recruitment 2021 released on 24 November 2021.

How many posts in SER Goods Guard Recruitment 2021?

There has been 520 posts in Southern Eastern Railways Goods Guard Recruitment 2021.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *