Advertisements
rsmssb junior engineer recruitment 2022

Apply Now for Rajasthan RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022 @rsmssb.rajasthan.gov.in

Advertisements

RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022 :- RSMSSB has issued an official notification regarding the JEN recruitment. Rajasthan Jan Recruitment 2020 notification has been issued by RSMSSB on 17th January 2022, according to which eligible and interested candidates can apply online from 21st January to 19th February 2022. Candidates can apply online from their SSO Account. For more information, the candidate must read this article completely and the candidate can also download the official notification from the link given below.

RSMSSB ने JEN भर्ती के संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। राजस्थान JEn भर्ती 2020 अधिसूचना RSMSSB द्वारा 17 जनवरी 2022 को जारी की गई है, जिसके अनुसार पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी से 19 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने SSO खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लेख को पूरा पढ़ें और उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Contents

RSMSSB Junior Engineer Direct Recruitment 2022 Overview

AuthorityRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameJunior Engineer (JEN)
No. of Vacancy1092
Notification released date17 January 2022
LocationRajasthan
Online Form Start21 January 2022
Online Form Last Date19 February 2022
Exam DateMay 2022 (Expected)
Salary33800/- (Pay Metrix Level 10)
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Post Details

Department

Advertisements

Post Name

Non TSP

TSP

Total

Public Work Department

Junior Engineer Civil Degree Holder

390

32

422

Junior Engineer Civil Diploma Holder

61

05

66

Public Health Engineering

Junior Engineer Civil Degree Holder

196

08

204

Junior Engineer Civil Diploma Holder

96

05

101

Junior Engineer Mechanical / Electrical Degree Holder

37

0

37

Junior Engineer Mechanical / Electrical Diploma Holder

26

0

26

Self Governance Unit

Junior Engineer Civil Degree Holder

143

02

145

Junior Engineer Civil Diploma Holder

36

0

36

Junior Engineer Electrical Degree Holder

44

0

44

Junior Engineer Electrical Diploma Holder

11

0

11

Total

1040

52

1092

Salary

RSMSSB के द्वारा होने वाली RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022 के लिए वेतनमान राजस्थान सरकार के द्वारा निर्धारित सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ अभियंता पद हेतु पे मेट्रिक्स लेवल 10 व प्रारम्भिक वेतनमान 33800/- रूपये निर्धारित किया गया है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत परिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी RSMSSB के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना देख सकता है। 

Qualification & Eligibility

Education Qualification

(A) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :-

  1. भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(B) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) (डिप्लोमाघारी) के पद हेतु :-

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त सिविल अभयांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(C) कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :-

  1. भारत में विधि द्वारा संस्थापित किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री वा सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।

  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

(D) कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :-

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त विद्युत अभयांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान

(E) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक / विद्युत) (डिग्रीधारी) के पद हेतु :-

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से यांत्रिक / विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता।
  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान

(F) कनिष्ठ अभियन्ता (यांत्रिक / विद्युत) (डिप्लोमाधारी) के पद हेतु :-

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से यांत्रिक / विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा या इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त यांत्रिक / विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा जो अध्ययनवृत्ति परीक्षा छूट के प्रयोजन के लिए हो।
  2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

Age Limit

RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022 की सीधी भर्ती के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा आयु सीमा का निर्धारण 18 वर्ष से 40 वर्ष तक किया गया है। आयु की गणना RSMSSB के द्वारा 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदनकर्ता के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी रखा गया है। जिसकी जानकारी के अभ्यर्थी RSMSSB के द्वारा जारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन में देख सकते है।

Form Fee for RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022

इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को एक निश्चित राशि शुल्क का भुगतान करना होगा। RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General / OBC वर्ग के आवेदनकर्ता को 450/- , OBC NCL वर्ग के आवेदनकर्ता को 350/- और  SC / ST वर्ग के आवेदनकर्ता को 250/- के शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके इलावा यदि कोई अभ्यर्थी अपनी सबमिट ऑनलाइन फॉर्म में किसी प्रकार का संसोधन करता है तो उस अभ्यर्थी को 300/- रूपये का Correction Charge वहन करना होगा। 

How to Apply for Rajasthan Junior Engineer Recruitment 2022

RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022 की सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपनी SSO ID पर लॉगिन कर Recruitment पोर्टल में जाकर आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग व UPI से ऑनलाइन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य देख ले।

Important Link

Notification Released On17 January 2022
Notification DownloadClick Here
Online Form Start21 January 2022
Online Form Last Date19 February 2022
SyllabusClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *