VMOU RKCL’s RSCIT Result 28 November 2021 Direct Link @rkcl.vmou.ac.in, VMOU has been announced rs-cit result for 28 November, 2021 exam. Vardhman Mahaveer Open University release RS-CIT result on their official website. Candidate can check their on VMOU official website which is http://rkcl.vmou.ac.in. Candidates can go to RKCL official website and easily check their result with the help of their roll number and name. Apart from this, the direct link to check the result has been given by us at the end of this article, by clicking on which the candidate can easily check his result.
Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) के द्वारा 28 नवंबर 2021 को RSCIT की परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से लेकर 1:00 बजे के मध्य करवाई गई थी। इस परीक्षा की समयावधि 1 घंटे की रखी गई थी। परीक्षा में 35 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था। इस प्रकार परीक्षा कुल 70 अंको की थी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 28 अंक लाने अनिवार्य थे। जो अभ्यर्थी 28 अंक लाने में असमर्थ रहा होगा उसे परीक्षा में फ़ैल माना जायेगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड थी। परीक्षा में पूछे गए समस्त प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे और प्रत्येक प्रश्न के लिए अभ्यर्थी को 4 विकल्प दिए गए थे और अभ्यर्थी को उन 4 विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना था।
Contents
Information about RKCL & RSCIT Exam
RSCIT एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जो की वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा RKCL के अधीन करवाया जाता है। Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) एक Public Limited Company है जिसका पजीकरण 2008 में किया गया था। RKCL के द्वारा राजस्थान में लोगों को कंप्यूटर की बुनयादी जानकरी देने के लिए तथा लोगों को कंप्यूटर के प्रति जागरूक करवाने के के लिए RSCIT (Rajasthan State Certificate course in Information Technology) की शुरुआत की गई।
RKCL के इस RSCIT प्रोग्राम को राजस्थान के सरकारी विभाग DoIT&C (Department of Information Technology & Communication) के द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। RSCIT कोर्स के तहत Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) के द्वारा अभ्यर्थी को कंप्यूटर की सम्पूर्ण बुनयादी जानकारी दी जाती है। RSCIT कोर्स 3 महीनो का होता है जिसमे अभ्यर्थी को 132 घंटे का समय देना पड़ता है। RSCIT कोर्स कोई भी व्यक्ति कर सकता है, जो कंप्यूटर के बारे में कुछ जानना चाहता है और कंप्यूटर की बुनयादी जानकारी सीखना चाहता है बशर्ते वह व्यक्ति पढ़ा लिखा हो। RSCIT कोर्स करने के लिए व्यक्ति को 3350/- रूपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
RSCIT Result 28 November 2021 @rkcl.vmou.ac.in
VMOU RKCL RSCIT Result 28 November 2021, महावीर वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा 28 नवंबर को RSCIT की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन करवा ली गई थी। परीक्षा संम्पन होने के पश्चात RKCL के द्वारा 29 नवंबर को RSCIT की इस परीक्षा के लिए आधिकारिक उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई थी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 28 अंक लाने अनिवार्य है या फिर अभ्यर्थी के द्वारा 14 उत्तर सही होने चाहिए। परीक्षा देने के पश्चात से अभ्यर्थी RSCIT की इस परीक्षा के लिए परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब अभ्यर्थियों का इंतज़ार खत्म हो गया है। अभ्यर्थी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना परिणाम चेक कर सकते है अन्यथा अभ्यर्थी RKCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना परिणाम देख सकते है।
RSCIT Result 28 November 2021 Name wise
RS-CIT (Rajasthan State Certificate course in Information Technology) का परिणाम VMOU के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने RSCIT के 28 नवंबर 2021 को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था वो अभ्यर्थी अपना RSCIT का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। RSCIT की परीक्षा परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rkcl.vmou.ac.in है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी अपना RSCIT का परिणाम आसानी से देख सकता है। RSCIT का परिणाम अभ्यर्थी रोल नंबर या फिर अपने नाम व जन्म तिथि के आधार पर भी चेक कर सकता है। परिणाम चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे दी गई है। अभ्यर्थी उन निर्देशों का अनुसरण कर आसानी से अपने RSCIT का परिणाम चेक कर सकता है।
How to Check RSCIT Result 28 November 2021
परिणाम चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे दी गई है। अभ्यर्थी उन निर्देशों का अनुसरण कर आसानी से अपने RSCIT का परिणाम चेक कर सकता है। RSCIT Result 28 November 2021 चेक करने के लिए निचे दिए निर्देशों का पालन कर आसानी से परिणाम देख सकते है :-
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी को RKCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। RKCL की आधिकारिक वेबसाइट www.rkcl.vmou.ac.in है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात अभ्यर्थी को “28 Nov 2021 View Result” नाम से एक लिंक दिखाई देगा। अभ्यर्थी को इस लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक नया वेबपेज ओपन होगा। इस वेबपेज में अभ्यर्थी पहले को अपना ज़िले का चयन करना होगा। ज़िले का चयन करने के पश्चात अभ्यर्थी को 2 ऑप्शन दिए गए है। अभ्यर्थी या तो अपने रोल नंबर की सहायता से या फिर अपने नाम व जन्म तिथि की सहायता से अपना परिणाम देख सकता है। दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर मांगी गई जानकारी डाल कर “View Result” पर क्लिक करना होगा।
- View Result पर क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के समक्ष उसका परिणाम आ जायेगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम डाउनलोड भी कर सकता है और परिणाम का प्रिंट आउट भी निकाल सकता है।
Important Link
Exam Date | 28 November 2021 |
Result Date | 23 December 2021 |
Official Answer Key | Click Here |
Name Wise Result | Click Here |
Result | Click Here |
Official Website | Click Here |
Frequently Asked Question (FAQ’s)
Q.1 When will be RSCIT result 28 November 2021 announced?
Ans. RSCIT result 28 November 2021 announced on 23 December 2021.
Q.2 What is the official website for the RSCIT result 28 November 2021?
Ans. www.rkcl.vmou.ac.in.
Q.3 How can we check RSCIT result 28 November 2021?
Ans. We given all detail regarding RSCIT result 28 November 2021, you can check above in this article.