REET Level 1st Document Verification Start: राजस्थान शिक्षा विभाग, बीकानेर (Rajasthan Education Department) ने राजस्थान में होने वाले 3rd ग्रेड टीचर भर्ती 2021 के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। जिन अभ्यर्थियों का नाम राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई REET 1st Level की मेरिट लिस्ट शामिल था वो अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर दिए गये लिंक के माध्यम से अपने दस्तावेजों का सत्यापन 05 मार्च 2022 से 10 मार्च 2022 तक करवा सकता है।
दस्तावेजों के सत्यापन व उन्हें अपलोड करने के समस्त जानकारी अभ्यर्थी को इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। इस जानकारी व निर्देशों के माध्यम से अभ्यर्थी अपने जरुरी समस्त दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकता है। 3rd Grade Teacher Vacancy में चयनित सभी 31000 अभ्यर्थियों को मांगे गए समस्त जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
Contents
REET Level 1st Documents Verification Start
Rajasthan Education Department, Bikaner के द्वारा 3rd Grade Teacher Vacancy के लिए कुल 31000 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 05 मार्च 2022 से शुरू हो चूका है जो की 10 मार्च 2022 तक चलेगा। दस्तावेज के सत्यापन हेतु जिन अभ्यर्थियों का चयन Merit List के माध्यम से किया गया था उन अभ्यर्थियों को अपने जरूरी समस्त दस्तावेज दर्पण शाला पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
दस्तावेज अपलोड करने का लिंक अभ्यर्थी को दर्पण शाला पोर्टल पर मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके अभ्यर्थी आसानी से अपने जरूरी Document upload कर सकेंगे। इसके इलावा हमारे द्वारा इस आर्टिकल में REET Level 1st Documents Verification के लिए जरूरी समस्त जानकारी स्टेप वाइज स्टेप दी गई है। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी इन निर्देशों का अनुसरण कर आसानी से अपना Document Verification हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
How to Apply for REET Level 1st DV
REET Level 1st Document Verification हेतु अभ्यर्थियों को आवेदन का पंजीकरण करना होगा और आवेदन पंजीकरण के पश्चात ही अभ्यर्ती अपने दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। REET Level 1st Document Verification हेतु समस्त जानकारी हमारे द्वारा आपको नीचे Step by Step दी गई है:-
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी को राज शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की www.rajshaladarpan.nic.in है।
- Rajshala Darpan की वेबसाइट के होमपेज पर आपको Applicant Registration बटन दिखाई देगा। आपको इस बटन पर क्लिक करना होगा।
- नया पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी को अपने मोबाइल और ईमेल से वेरीफाई करना होगा। Mobile Number व E-Mail वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल और ईमेल से OTP आएगा। सही OTP डाल कर बटन पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के पश्चात आपको लॉगिन पेज पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन पेज पर अभ्यर्थी को आपकी लॉगिन ID और पॉसवर्ड पर डाल कर Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- Login पर क्लिक करने के पश्चात आपसे पुनः OTP माँगा जायेगा। मोबाइल नंबर पर आया OTP डाल कर फिर से सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- Login होने के पश्चात स्क्रीन पर अभ्यर्थी की समस्त जानकारी दिखाई देगी। इस जानकारी की जाँच कर यदि अभ्यर्थी को इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो निदेशालय से सम्पर्क करना होगा। क्योकि Raj Shala Portal पर सुचना अपडेट करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है।
- इसके पश्चात अभ्यर्थी प्रोफाइल में जाकर अभ्यर्थी को सभी मांगे गए जरूरी दस्तावजों को अपलोड करना होगा।
- अभ्यर्थी को दस्तावेज अपलोड करने के लिए Upload Documents Tab पर क्लिक करना होगा और अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होने अनिवार्य है।
- सभी अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स का साइज 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
- जिन दस्तावेजों को अपलोड किया गया है उन्हें देखने के लिए View Button पर क्लिक करना होगा और Upload Document को देख सकते है।
- यदि अभ्यर्थी को इन अपलोड किये गए दस्तावेजों में कोई कमी दिखाई देती है तो अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को हटा कर दोबारा अपलोड कर सकता है।
- दोबारा दस्तावेज अपलोड करने के लिए अभ्यर्थी को Modify Button पर क्लिक करना होगा।
- दस्तावेज सही तरिके से अपलोड हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने दस्तावेज स्वीकार है या नहीं इसका स्टेटस यहाँ से कभी भी देख सकता है और जरूरी लगने पर कोई भी डॉक्यूमेंट समय रहते अपडेट कर सकता है।
Important Documents for REET Level 1st Document Verification
- 10वीं मार्क शीट
- अधिवास प्रमाणपत्र
- रीट मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- विकलांगता / पीएच प्रमाण पत्र (केवल पीएच उम्मीदवार)
- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
- खेल प्रमाणपत्र
- टीएसपी बोनाफाइड
- तलाक पत्र (केवल तलाकशुदा महिला)
- डी.एल.एड. अंक तालिका
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी)
- पेंशन डायरी/एनओसी/पीपीओ/अनुभाग अधिकारी दस्तावेज (भूतपूर्व सैनिक)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल तलाकशुदा महिला)
- पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट (यदि कोई हो)
Important Link
Join Telegram | Join our Telegram Channel |
Apply Now | Apply for REET Level 1st DV |
Notification | Official Notification |
Instruction | Download Instruction |
Official Website | Visit Raj Shala Darpan |
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
(Q.1) Rajasthan REET Level 1 Document Verification कब होगा?
Ans. Rajasthan REET Level 1st Document Verification 05 मार्च से 10 मार्च 2022 तक होगा।
(Q.2) Rajasthan REET Level 1st Document Verification के जरूरी दस्तावेज कौन कौन से है?
Ans. समस्त जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट हमारे द्वारा इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है।
(Q.3) राजस्थान रीट स्तर 1st के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए कैसे आवेदन करना है?
Ans. इसकी समस्त जानकारी हमारे द्वारा आर्टिकल में ऊपर विस्तार पूर्वक दी गई है।