Advertisements
rajasthan skrau recruitment 2022

Rajasthan SKRAU Recruitment 2022 प्रोफेसर & एसोसिएट प्रोफेसर पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Advertisements

Rajasthan SKRAU Recruitment 2022 @raubikaner.org :- स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के द्वारा Professor और Associate Professor पदों के लिए भर्ती हेतु 24 जनवरी 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की थी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner में कुल 18 पदों पर भर्ती हेतु योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 11 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में Rajasthan SKRAU Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाले प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पदों की भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी जैसे की ऑनलाइन आवेदन हेतु जरूरी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पात्रता, आधिकारिक नोटिफिकेशन का डाउनलोड लिंक, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक इत्यादि दी गई है।

अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट www.raubikaner.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके इलावा हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंत में इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु Direct online Apply का लिंक दिया गया है। जिसपर क्लिक करके अभ्यर्थी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व Rajasthan SKRAU Recruitment 2022 के लिए जरूरी योग्यता व पात्रता की जाँच अवश्य कर ले। जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में हमारे द्वारा मुहया करवाई गई है।

Contents

Rajasthan SKRAU Recruitment 2022 Overview

प्राधिकारी स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
पदों का नाम प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर
पदों की संख्या 18
स्थानबीकानेर
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 24 जनवरी 2022
आवेदन शुरू होने की तिथि 26 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2022
आधिकारिक वेबसाइट www.raubikaner.org

Post Details :-

Advertisements

Rajasthan SKRAU Recruitment 2022 के लिए पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

विषय पदों की संख्या 
प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर 
Agronomy0103
Genetics & Plant Breeding0104
Horticulture0102
Soil Sc.&Ag. Chemistry0300
Ag. Economy0001
Entomology0001
Plant Pathology0001
Total0612

Eligibility & Qualification

Education Qualification :-

Professor Post 

1. संबंधित / संबद्ध / प्रासंगिक अनुशासन में योग्यता (ओं) के साथ पीएचडी में एक प्रख्यात विद्वान और उच्च गुणवत्ता के प्रकाशित कार्य, पुस्तकों और / या अनुसंधान / नीति पत्रों के रूप में न्यूनतम 10 प्रकाशनों के साथ प्रकाशित कार्य के साक्ष्य के साथ सक्रिय रूप से अनुसंधान में लगे हुए हैं।

2. कम से कम 10 वर्षों का शिक्षण/अनुसंधान/विस्तार शिक्षा अनुभव जिसमें से कम से कम 3 वर्ष सहायक के रूप में व्यतीत होना चाहिए या विश्वविद्यालय/महाविद्यालय, और/या राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में समकक्ष पद पर, जिसमें डॉक्टरेट स्तर पर शोध के लिए उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने का अनुभव भी शामिल है।

3. शैक्षिक नवाचार, नए पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमों के डिजाइन और प्रौद्योगिकी मध्यस्थता शिक्षण सीखने की प्रक्रिया में योगदान।

4. विश्वविद्यालय के नियमन में निर्धारित शैक्षणिक प्रदर्शन संकेतक (एपीआई) / प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली (पीएएस) में निर्धारित न्यूनतम स्कोर।

Associate Professor

1. संबंधित/संबद्ध/प्रासंगिक अनुशासन में पीएच.डी. डिग्री के साथ लगातार अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड।

2. किसी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान में सहायक प्रोफेसर या समकक्ष पद के रूप में शिक्षण/अनुसंधान और/या विस्तार शिक्षा में न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव (पीएचडी अनुसंधान में व्यतीत अवधि को छोड़कर, अधिकतम 3 वर्ष) प्रकाशित कार्य के साक्ष्य के साथ और पुस्तकों और/या शोध/नीति पत्रों के रूप में न्यूनतम 5 प्रकाशन।

3. विश्वविद्यालय के नियमन में निर्धारित अकादमिक प्रदर्शन संकेतक (एपीआई) / प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली (पीएएस) में निर्धारित न्यूनतम स्कोर।

Age Limit for Rajasthan SKRAU Recruitment 2022

इस भर्ती के लिए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीम 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी SKRAU के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकता है।

Form Fees

CategoryFees
Gen OBC/MBC (Creamy Layer of Rajasthan)1500/-
OBC/MBC (Non Creamy Layer of Rajasthan), EWS of Rajasthan1000/-
Specially abled person SC/ST/whose family income less than rs 2.50 lacs (Rajasthan State)750/-

Important Link

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 24 जनवरी 2022
आवेदन शुरू होने की तिथि 26 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2022
Download NotificationOfficial Notification

Apply now for Rajasthan SKRAU Recruitment 2022

Join our Telegram Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *