Rajasthan RAS Pre Exam Answer Key 2021, RPSC RAS Pre Exam 2021 Answer Key, Rajasthan RAS Pre Exam Answer KeyRPSC RAS Exam Answer Key Pdf Download, Rajasthan RAS Pre Exam Answer Key राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा 988 पदों के लिए RAS भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन करवाया गया था। RPSC ने RAS भर्ती 2021 के अंतर्गत 27 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन करवाया था।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा RAS भर्ती परीक्षा 2021 में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाये गए। RAS भर्ती परीक्षा 2021 राजस्थान के समस्त जिला व उपखण्ड स्तर पर करवाई गई थी। इस परीक्षा में होने वाली धोका धड़ी को रोकने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा समस्त राजस्थान में internet की सुविधा बंद करने के आदेश दिए गए थे। इंटरनेट की सुविधा सम्पूर्ण राजस्थान में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बंद रही।
ताकि परीक्षा में पारदर्शिता बानी रहे और अभियार्थी किसी उपकरण के माध्यम से धोका धड़ी न कर सके।
RPSC RAS भर्ती 2021 के लिए अभियर्थियों में काफी उत्साह था। अभियार्थी काफी समय से RPSC RAS भर्ती 2021 का इंतज़ार कर रहे थे। राजस्थान RAS भर्ती 2021 के 988 पदों के लिए अभियर्थियों के द्वारा लगभग 6.50 लाख आवेदन भरे गए थे। RPSC को पिछली RAS भर्ती के समय मिले आवेदनों से इस बार मिले आवेदन काफी ज्यादा है।
27 अक्टूबर 2021 को RPSC RAS भर्ती 2021 की परीक्षा सफलता पूर्वक होने के बाद अब अभियार्थी उत्तर कुंजी के इंतज़ार में hai. RPSC RAS भर्ती 2021 परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Table of Contents
Exam Pattern of Rajasthan RAS Prelims Exam
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा RAS भर्ती परीक्षा 2021 ka समापन 27 अक्टूबर, 2021 सफलता पूर्वक हो गया था। RAS भर्ती 2021 की परीक्षा में सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान के 150 प्रश्न पूछे गए थे। RAS भर्ती परीक्षा 2021 के लिए कुल अंको की संख्या 100 अंक रखी गयी थी। परीक्षा के लिए 3 घंटे की समय सीमा रखी गई थी। सभी प्रश्न ओब्जेटीव रखे गए थे।
आपको प्रतेक प्रश्न के लिए 4 विक्लप दिए गए थे। उन 4 विकल्पों में से आपको किसी एक विकल्प का चयन करना था। RAS भर्ती परीक्षा 2021 में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई थी। एक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जायेंगे। RAS Mains परीक्षा 2021 के लिए मेरिट के आधार अभियर्थियों का चयन किया जायेगा।
Rajasthan RAS Exam Answer Key 2021
Rajasthan RAS Pre Exam Answer Key, RAS भर्ती परीक्षा 2021 सफलता पूर्वक हो जाने के बाद अब विद्यार्थी उत्तर कुंजी का इंतज़ार कर रहे है। RPSC के द्वारा आधिकारिक उत्तर कुंजी तो 15-30 दिन के भीतर जारी की जाएगी। पर विद्यार्थी चाहते है की वो अपने द्वारा किये गए परीक्षा के उत्तरो की जाँच जल्दी से जल्दी कर सके ताकि वह अपने आशंकाओं का निवारण कर सके।
आधिकारिक उत्तर कुंजी आने में फ़िलहाल समय है परन्तु राजस्थान की विभिन्न कोचिंग संस्थानों के द्वारा जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी उत्तर कुंजी जारी करने का प्रयास किया जाता है। अभियार्थी इन संस्थानों द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी से भी अपने उत्तरो का मिलान कर सकते है।
हमने भी किसी एक प्राइवेट संस्थान द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दे रखा है आप उस लिंक पर क्लिक करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हो और अपने पेपर का मिलान कर सकते हो।
यदि आप चाहते हो की आप आधिकारिक उत्तर कुंजी से ही मिलान करोगे तो आप RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाली उत्तर कुंजी का इंतज़ार कर सकते हो। आप स्वयं समय समय पर RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हो। Rajasthan RAS Pre Exam Answer Key :-
Official Answer Key | Click Here |
Rajasthan RAS pre Exam Answer Key | Click Here |
Rajasthan RAS Pre Exam Paper | Click Here |
Official Website | Click Here |
अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट के होमपेज पर जा सकते हो।
Frequently Asked Question (FAQ)
When will be Rajasthan RAS Prelims Exam 2021 official answer key?
Ans:- There is no official news regarding official answer key. Probably RPSC can release the official answer key within 15-20 days after the exam. |
How can download official Rajasthan RAS Pre Exam answer key?
Ans :- You can download Rajasthan RAS Pre Exam answer key through RPSC official website www.rpsc.rajasthan.gov.in |