Rajasthan Post Office Vacancy 2021, Eligibility, Syllabus, Rajasthan Post Office Recruitment 2021, राजस्थान सरकार के द्वारा सरकारी विभगों में खाली पदों के लिए काफी भर्तियां निकली जा रही है। इसी बीच पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी खाली पदों को भरने के लिए एक विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह विज्ञप्ति केवल Sports कोटे के लिए है और उन मेधावी खिलाडियों के लिए ही है जो राज्य स्तर या फिर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो। पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में डाक सहायक, डाकिया और मल्टीटास्किंग स्टाफ की पदों पर ही भर्ती करने की बात कही गई है।
Rajasthan Post Office Vacancy 2021, A lot of recruitment is going out for vacant posts in government departments by the Government of Rajasthan. Meanwhile, a notification has been issued by the post office to fill the vacant posts. This recruitment notification is only for those meritorious players who have participated in sports competition at state level or international level. In the notification issued by the Post Office Recruitment 2021, it has been said to recruit only on the posts of postal assistant, postman and multitasking staff.
Contents
Post Details of Rajasthan Post Office Vacancy 2021
पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए जारी की गई विज्ञप्ति में डाक सहायक, डाकिया और मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती करवाने की बात कही गई है। इन पदों के आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म 25 अक्टूबर, 2021 से 6 दिसंबर 2021 तक भर सकते है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी और उनकी संख्या का विवरण भी निम्नानुसार है :-
Post Name | No. of Post |
Postal Assistant | 9 |
Postman | 8 |
Multitasking Staff | 5 |
Age Limit For Rajasthan Post Office Vacancy 2021
पोस्ट ऑफिस की खाली पदों की भर्ती के लिए जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गई है। आयु सीमा की गणना 6 दिसंबर 2021 को आधार मान कर की जाएगी। आयु सीमा का विवरण निम्नानुसार है :-
- Postal Assistant/Post Man :- डाक सहायक व डाकिये की भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 के मध्य होने अनिवार्य है।
- Multi Tasking Staff :- Multi Tasking Staff भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा में विभिन्न रूप से छूट दी गई है। OBC वर्ग के अभियार्थी को आयु सीमा में 3 साल और SC/ST वर्ग के अभियार्थी को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। इस से अधिक जानकारी पाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 की आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी पड़ेगी।
Educational Qualification and Eligibility for Rajasthan Post Office Vacancy 2021
Post Office Vacancy 2021 के विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है :-
- Postal Assistant :- डाक सहायक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर सर्टिफिकेट व स्पोर्ट्स Eligibility होनी अनिवार्य है।
- Post Man :- डाकिये की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके अतिरिक्त Driving लाइसेंस, कंप्यूटर सर्टिफिकेट व स्पोर्ट्स Eligibility होनी अनिवार्य है।
- Multi Tasking Staff :- Multi Tasking स्टाफ की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स Eligibility होनी अनिवार्य है।
Application Fees for Post Office Vacancy 2021
राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन फॉर्म भर कर किया जायेगा। पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपये रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देख लेनी चाहिए।
How to fill Post Office Vacancy 2021
इस भर्ती के लिए अभियार्थी को ऑफलाइन तरिके से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए अभियार्थी को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलना पड़ेगा तथा आवेदन फॉर्म में अपनी समस्त जानकारी सही सही भर कर व उचित आवेदन शुल्क का भुगतान कर के पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निम्न पत्ते पर भिजवाना होगा :-
“The Assistant Director (Rectt.), O/o The Cheif Post Master General, Rajasthan Circle, Sardar Patel Marg, C-Scheme, Jaipur-302007”
Important Link For Rajasthan Post Office Vacancy 2021
Application Apply Start Date | 25th October, 2021 |
Application Apply Last Date | 6 December, 2021 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
इसके इलावा अन्य सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के होमपेज पर जरूर जाये। धन्यबाद।
Click Here to check Rajasthan Police Constable Syllabus 2021