Advertisements

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 under Sports Quota

Advertisements

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 :- राजस्थान पुलिस विभाग के द्वारा 03 फरवरी 2022 को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार राजस्थान पुलिस विभाग के द्वारा Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 के तहत कांस्टेबल के 67 रिक्त पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। जो अभी अभ्यर्थी इस खेल कोटे के अंतर्गत होने वाली भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक है वो 03 फरवरी 2022 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 28 फरवरी 2022 के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा।

उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थी ही पात्र माने जावेंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में चयनित अभ्यर्थियों को केवल कॉन्स्टेबल सामान्य पदों की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति दी जाएगी।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन अपनी SSO ID से www.sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा इस आर्टिकल में अभ्यर्थियों को इस भर्ती के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्रदान की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अपनी पात्रता व योग्यता की जाँच अवश्य कर ले।

Contents

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 Overview

AuthorityRajasthan Police Department
Post NameConstable (Sports Quota)
No of Vacancies67
Notification Released on03 February 2022
Online Application Start03 February 2022
Online Application End28 February 2022
Selection Processखेल प्रमाण पत्र
शारीरिक मापतौल
ट्रायल
Official Websitewww.police.rajasthan.gov.in

Post Details :-

Advertisements

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 Sports Quota के अंतर्गत होने वाली भर्ती में पद निम्नानुसार है :-

खेल का नामपदों की संख्या 
तीरदांजी2
एथेलेटिक्स12
हॉकी12
फुटबॉल11
बास्केटबॉल7
बॉलीबाल6
हैंडबॉल7
कबड्डी8
जिम्नास्टिक2
Total67

Rajasthan Police Constable Salary

नियुक्ति के उपरान्त दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600 /- रूपये मासिक नियत पारिश्रमिक (fixed remuneration) देय होगा। तत्पश्चात् सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल-5(Pay matrix-Level 5) वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।

चयनित / नियुक्त होने वाले कॉन्स्टेबलों के लिए राज्य सरकार द्वारा दिनांक 01-01-2004 से निर्धारित की गई अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।

Eligibility & Qualification

Education Qualification :- 

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 Sports Quota के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए :-

जिला/ यूनिट / बटालियन शैक्षणिक योग्यता 
जिला पुलिस / IBमान्यता प्राप्त स्कूल / परीक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12th कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचारमान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञानं और गणित / कंप्यूटर के साथ विज्ञानं में सीनियर सेकेंडरी या 12th कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
R.A.C/MBC बटालियनमान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए और अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

Age Limit :-

Rajasthan Police constable Recruitment 2022 Sports Quota के अंतर्गत आवेदनकर्ता की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए :-

CategoryMale/Female Min AgeMale Max AgeFemale Max Age
UR / OBC/ MBC CL01/01/0502/01/99;02/01/94
SC/ ST/ EWS/ Sahariya/ OBC/ MBC NCL01/01/0502/01/9402/01/89
कर्तव्य निवर्हन में मृत पुलिसकर्मी के आश्रित एवम राज्य कर्मचारी01/01/2202/01/9602/01/91
भूतपूर्व सैनिकNot Applicable02/01/80;02/01/80

Physical Eligibility :-

For Male Candidate

CategoryHeightChest
NormalExpansion
सामान्य क्षेत्र168 cm81 cm86 cm
बांरा जिले के सहरिया आदिवासियों के लिए मापदंड160 cm74 cm79 cm

For Female Candidate

CategoryHeightChest
NormalExpansion
सामान्य क्षेत्र152 cmलागु नहींलागु नहीं
बांरा जिले के सहरिया आदिवासियों के लिए मापदंड160 cmलागु नहींलागु नहीं

महिला आवेदनकर्ताओं के लिए न्यूनतम वजन निर्धारित किया गया है। सामान्य क्षेत्र की महिला आवेदनकर्ताओं के लिए न्यूनतम वजन 47.5 किलोग्राम व बांरा जिले के सहरिया आदिवासी महिला आवेदनकर्ता के लिए न्यूनतम वजन 43 किलोग्राम होना आवश्यक है।

Form Fees

(क) सामान्य / राजस्थान के क्रीमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु :- रुपये 500/-

(ख) आर्थिक पिछड़ा वर्ग / राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया तथा सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है आवेदक हेतु (केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हेतु ) :- रुपये 400/-

Important link

Download NotificationClick Here
Apply NowClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *