Advertisements
Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key

Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 answer key pdf download

Advertisements

Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key : Rajasthan Village Development Officer (VDO) Recruitment 2021 examination has been conducted by Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) on 27th and 28th December 2021. For this exam, we have given the answer key below in this article. The candidate can match the questions attempted by him with the answer key given below. The exam was conducted by RSMSSB in 2 shifts each day. The timing of the first shift was organized from 10:00 am to 12:00 pm. The timing for the second shift was kept from 02:30 PM to 04:30 PM.

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती 2021 परीक्षा राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 27 और 28 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए, हमने इस लेख में नीचे उत्तर कुंजी दी है। उम्मीदवार नीचे दिए गए उत्तर कुंजी के साथ उनके द्वारा किए गए प्रश्नों का मिलान कर सकता है। परीक्षा RSMSSB द्वारा प्रत्येक दिन 2 पारियों में आयोजित की गई थी। पहली पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई था। दूसरी पारी का समय दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक रखा गया था।

अभ्यर्थी इस आर्टिकल में निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकता है। हमारे द्वारा राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की प्रत्येक चरण की परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाई गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक Answer Key के लिए भी इंतज़ार कर सकता है।

Contents

RSMSSB Gram Sevak (VDO) 2021 Official Answer Key

Advertisements

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा ग्राम सेवक अधिकारी (VDO) के 3896 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 06 सितम्बर 2021 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था और RSMSSB के द्वारा इस भर्ती के लिए 10 सितम्बर 2021 से लेकर 11 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। इस भर्ती के लिए बहुत से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। RSMSSB के द्वारा Gram Sevak Adhikari (VDO) Recruitment 2021 के लिए 27 व 28 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन दो चरणों में करवाया गया था। परीक्षा के लिए सम्पूर्ण राजस्थान में 47 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए थे।

RSMSSB के द्वारा इस भर्ती के लिए अभी तक कोई आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी नहीं की गई थी। परीक्षा होने के 15-30 दिनों के भीतर इस भर्ती परीक्षा के लिए RSMSSB के द्वारा आधिकारिक Answer Key जारी कर दी जाएगी। परीक्षार्थी RSMSSB Gram Sevak 2021 Official उत्तर कुंजी RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है। इसका लिंक हमारे द्वारा भविष्य में इस आर्टिकल में निचे दे दिया जायेगा।

VDO Exam 27 December 2021

27 दिसंबर 2021 को होने वाले Village Development Officer (VDO) Recruitment 2021 परीक्षा 2 चरणों में करवाई गई थी। पहली पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई था। दूसरी पारी का समय दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक रखा गया था। बीकानेर ज़िले पहली पारी में में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 71.44% था। इस भर्ती परीक्षा के लिए दूसरी पारी में केवल 72.99% अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। 27% अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अनुपस्थित थे। पहले पारी में 10,784 व दूसरी पारी में 11,018 परीक्षार्थी उपस्थित थे। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या पहली व दूसरी पारी के लिए क्रमश: 4,312 व 4,078 रही। प्रत्येक पारी के लिए तकरीबन 15,096 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

Click Here to Follow us on Instagram

Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key

परीक्षा होने के बाद से अभ्यर्थी Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key का इंतज़ार कर रहे है। परीक्षार्थी चाहते है की वे जल्दी से जल्दी अपने द्वारा दिए गए उत्तरों का मिला Answer Key के साथ कर सके, ताकि उनको ये अंदाज़ा हो जाये की उनके द्वारा दिए गए उत्तरों में से कितने उत्तर सही और कितने गलत है। RSMSSB के द्वारा आधिकरिक उत्तर कुंजी परीक्षा के 15 से 30 दिन बाद जारी कर दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी समय समय पर RSMSSB की वेबसाइट पर जाकर Answer Key चेक कर सकता है।

आधिकारिक उत्तर कुंजी (Answer Key) के इलावा कुछ निजी संस्थानों के द्वारा भी अपनी उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी की जाती है। हमारे द्वारा भी निचे प्रदान की गई Answer Key इसी प्रकार की निजी संस्थानों द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी (Answer Key) है।

Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key उत्तर कुंजी (Answer Key) PDF डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से आंसर Key डाउनलोड कर सकता है।

27 December 2021 1st Shift Answer KeyClick Here
27 December 2021 2nd Shift Answer KeyClick Here
28 December 2021 1st Shift Answer KeyClick Here
28 December 2021 2nd Shift Answer KeyClick Herehttps://parikshaform.com/wp-content/uploads/2021/12/VDO_Paper-2_28-12-2021_Second.pdf
Official WebsiteClick Here

Frequently Asked Question (FAQ’s)

Q.1 When will be Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key officially released by RSMSSB?

Ans. Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key will release officially after 15 to 30 days of examination by RSMSSB.

Q.2 From where we can download Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 Answer Key on the official website.

Ans. www.rsmssb.rajasthan.gov.in.

Q.3 What is the RSMSSB official website?

Ans. www.rsmssb.rajasthan.gov.in.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *