Rajasthan BSTC & Pre D.El.Ed.

Rajasthan BSTC 2022, Check Pre D.El.Ed. Syllabus, Exam Date & Application Form

Rajasthan BSTC 2022 :- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, जयपुर के द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी राजस्थान Pre D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है। राजस्थान Pre D.El.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कार्यालय, समन्वयक, प्री डी.एल.एड. परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान के द्वारा राजस्थान में Pre D.El.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाते है।

इस कार्यालय के द्वारा ही जुलाई माह के शुरुआत में Pre D.El.Ed के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। Pre D.El.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म www.predeled.com की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे। जिसकी समस्त जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी जा रही है। Pre D.El.Ed व Rajasthan BSTC 2022 के सम्बन्ध में समस्त जानकरी जैसे की आयु सीमा, सिलेबस व ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इत्यादि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रदान की जा रही है।

Rajasthan BSTC 2022 और Pre D.El.Ed 2022 क्या है?

Rajasthan Pre D.EL.ED. 2022 के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो रहे है। कुछ लोगों के मन में होगा की Rajasthan BSTC 2022 व Pre D.El.Ed क्या है? यह क्यों करना चाहिए? Rajasthan BSTC 2022 या Pre D.El.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Rajasthan Predeled 2022 के लिए पाठ्यक्रम क्या होगा?

इन सभी प्रश्नो के उत्तर हमारे द्वारा इस आर्टिकल में देने का प्रयत्न किया जायेगा। इस आर्टिकल में आप Rajasthan BSTC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे तथा Rajasthan Pre D.El.Ed. के बारे में जरूरी योग्यता व आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी आपको सूचित किया जायेगा।

Rajasthan D.EL.ED. 2022

D.EL.ED. की फुल फॉर्म “Diploma in Elementary Education” है। जो भी अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) बनना चाहता है तो उसे Rajasthan D.EL.ED. (Diploma in Elementary Education) कोर्स करना अनिवार्य है। राजस्थान D.EL.ED एक प्रकार का डिप्लोमा है। जिसे की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के द्वारा मान्यता प्राप्त है। D.El.Ed पूरा भारत में आयोजित किया जाता है। भारत के समस्त राज्यों के द्वारा प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए D.El.Ed का आयोजन किया जाता है।

D.EL.ED कोर्स 02 वर्ष की समयावधि का होता है। इस डिप्लोमा पूर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी प्राथमिक कक्षा (1 से 5 तक) में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए योग्यता प्राप्त कर लेता है।

D.El.Ed में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम Pre D.El.Ed परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है। Pre D.El.Ed परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Check Previous Articles :-

Coal India Limited Recruitment 2022 मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 पदों पर हो रही है भर्ती
IDBI Bank Recruitment 2022 विशेषज्ञ अधिकारी के 226 पदों पर भर्ती शुरू
HPCL Recruitment 2022 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन

Rajasthan BSTC 2022 और Rajasthan Pre D.EL.ED.

Rajasthan BSTC 2022 और Pre D.EL.ED क्या है? Rajasthan BSTC 2022 और Pre D.EL.ED में अंतर? यहाँ पर हमारे द्वारा BSTC (Basic School Teaching Certificate) तथा Pre D.EL.ED (Diploma in Elementary Education) के बारे में चर्चा की जा रही है। राजस्थान राज्य में प्राथमिक कक्षाओं के लिए अध्यापक बनने के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए D.EL.ED. सामान्य एवं D.EL.ED. संस्कृत के डिप्लोमा कोर्स करवाए जाते है।

राजस्थान राज्य में समस्त D.EL.ED. सामान्य एवं D.EL.ED. संस्कृत के विभिन्न राजकीय एवं निजी संस्थानों में डिप्लोमा हेतु अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के लिए Pre D.EL.ED. Entrance Exam का आयोजन कार्यालय, समन्वयक, प्री डी.एल.एड. परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान के द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है। Pre D.EL.ED. कार्यालय के द्वारा योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से जुलाई 2022 माह में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

Rajasthan Pre D.EL.ED. 2022 के प्रकार का प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को राजस्थान के D.EL.ED. के विभिन्न राजकीय व निजी संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है।

प्री डीएलएड के बारे में जानने के पश्चात अब राजस्थान बीएसटीसी (BSTC) के बारे में बात करते है। प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा को पहले Rajasthan बीएसटीसी (BSTC) के नाम से जाना जाता था। BSTC का फुल फॉर्म “Basic School Teaching Certificate” है। वर्तमान में Rajasthan BSTC (Basic School Teaching Certificate) Course का नाम बदलकर डीएलएड (Diploma in Elementary Education) कर दिया गया है।

Rajasthan Pre D.EL.ED. 2022 Eligibility & Qualification

Education Qualification

राजस्थान राज्य में विभिन्न राजकीय व निजी संस्थानों में D.EL.ED (General) व D.EL.ED (Sanskrit) में प्रवेश लेने के लिया उम्मीदवारों को सर्वप्रथम Pre D.EL.ED Entrance Exam पास करना होता है। Pre D.EL.ED. में उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर शैक्षणिक संस्थान आवंटित किये जाते है।

Rajasthan BSTC या राजस्थान Pre D.EL.ED के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या शैक्षणिक संसथान से 12वीं कक्षा या इसके अन्य कोई समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके इलावा विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्राप्त अंकों में 5% छूट का प्रावधान रखा गया है। जो की निम्नानुसार है:-

वर्गप्राप्तांक (प्रतिशत में)
सामान्य50%
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति45%
ओबीसी एवं एमबीसी45%
दिव्यांग45%
सामान्य वर्ग की विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला अभ्यर्थी45%

Note:- जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण नहीं की है और वो उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे उम्मीदवार भी राजस्थान Pre D.EL.ED के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। परंतु उन उम्मीदवारों को D.EL.ED के लिए होने वाली काउंसलिंग के समय तक निर्धारित अंको से पात्रता पूर्ण करनी आवश्यक है अन्यथा प्रवेश परीक्षा में चयनित होने पर भी उनकी पात्रता निरस्त कर दी जाएगी।

Rajasthan Predeled 2022 Age Limit

Rajasthan BSTC 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता की आयु अधिकतम 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके इलावा Pre D.EL.ED. के लिए आवेदन करने के लिए विधवा, तलाक़शुदा व परित्यक्ता महिलाओं तथा राजकीय सेवा में कार्यरत शिक्षकों के लिए ऊपरी आयु सीमा बंधन से छूट दी गई है। अन्य आरक्षित वर्गों के लिए राजस्थान राज्य सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है।

Form Fee for Rajasthan Pre D.EL.ED. 2022

  • Pre D.EL.ED. सामान्य या Pre D.EL.ED. संस्कृत के लिए आवेदन शुल्क-₹400 (सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
  • Pre D.EL.ED. सामान्य एवं संस्कृत दोनों के लिए आवेदन शुल्क-₹450 (सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)

Rajasthan Predeled 2022 Exam Pattern

Rajasthan BSTC 2022 (Pre D.EL.ED.) परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है। इस परीक्षा के लिए होने वाले प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है। प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है। पूछे गए समस्त प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के होते है और सभी प्रश्न समान अंकों के होते है। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और इस प्रकार परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी। Rajasthan BSTC (Pre D.EL.ED.) Exam 2022 में ऋणात्मक (Negative) अंकन नहीं किया जायेगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे की समयावधि प्रदान की जाएगी। परीक्षा को निम्नानुसार खण्डों में विभाजित किया गया है :-

खण्डविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
राजस्थान के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी50150
मानसिक योग्यता50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
हिंदी/ संस्कृत2060
इंग्लिश3090
कुल200600

Rajasthan BSTC (Pre D.EL.ED.) के भाग द में हिंदी अथवा संस्कृत में से किसी एक विषय के प्रश्नों को हल करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने D.EL.ED. सामान्य के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें हिंदी का प्रश्न पत्र हल करना होगा जबकि जिन अभ्यर्थियों ने D.EL.ED. संस्कृत एवं डीएलएड सामान्य या संस्कृत दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उन अभ्यर्थियों को संस्कृत भाषा के प्रश्न हल करने होंगे।

Rajasthan Pre D.EL.ED. Exam Syllabus 2022

(भाग-अ) मानसिक योग्यता (Mental Ability) – कुल 50 प्रश्न

  • Discrimination (विभेदीकरण)
  • Reasoning (तार्किक योग्यता)
  • Relationship (संबंध)
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • Logical Thinking (तार्किक चिंतन)
  • Analysis (विश्लेषण)

(भाग-ब) राजस्थान की सामान्य जानकारी – कुल 50 प्रश्न

  • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष)
  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)
  • Art Culture & Literature (कला संस्कृति एवं साहित्य)
  • Political Aspect (राजनीतिक पक्ष)
  • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)
  • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष)
  • Social Aspect (सामाजिक पक्ष)
  • Folk Aspect (लोकजीवन)

(भाग-स) शिक्षण अभिक्षमता (teaching aptitude)-50 प्रश्न

  • Communication Skill (संप्रेषण कौशल)
  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम)
  • Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)
  • Creativity (सृजनात्मकता)
  • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति)
  • Continuous & Comprehensive Evolution (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन)
  • Leadership Quality (नेतृत्व गुण)

(भाग-द) भाषा योग्यता-50 प्रश्न

अंग्रेजी (English)-20 प्रश्न

  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors.

हिंदी भाषा-30 प्रश्न

  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द

संस्कृत-30 प्रश्न

  • स्वर व्यंजन (उच्चारण स्थान)
  • शब्द रूप (अकारांत पुलिंग अकारांत स्त्रीलिंग एवं नपुंसकलिंग)
  • धातु रूप (लट् लकार लोट लकार लड्. लकार लकार एवं विधिलिंग लकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर,व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (कर्मधारय, द्विगु एवं तत्पुरुष समास)
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

Note :- Rajasthan BSTC पेपर का यह खण्ड मात्र उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने D.EL.ED. संस्कृत या D.EL.ED. सामान्य एवं संस्कृत दोनों के लिए आवेदन करते हैं।

Rajasthan BSTC Exam Date 2022

Rajasthan D.EL.ED. 2022 के लिए अभी तक Pre D.EL.ED. के ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरवाए गए है। Rajasthan Pre BSTC 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म संभावित है की जुलाई माह की शुरुआत में भरवाए जा सकते है। Pre D.EL.ED. के लिए आवेदन स्वीकार हो जाने के पश्चात Rajasthan Pre D.EL.ED. परीक्षा का आयोजन करवाया जायेगा। संभावित है की शिक्षा विभाग (Education Department) के द्वारा Rajasthan BSTC Exam 2022 का आयोजन अगस्त 2022 (Expected) माह के अंत में करवाया जा सकता है।

जल्द ही कार्यालय, समन्वयक, प्री डी.एल.एड. परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर के द्वारा Pre D.EL.ED. के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। इसी नोटिफिकेशन में Rajasthan Pre D.EL.ED. Exam तिथि की भी घोषणा कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकता है।

Rajasthan BSTC 2022 Admit Card

Rajasthan Pre D.EL.ED. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा तिथि से 01 सप्ताह पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। Rajasthan Pre D.EL.ED Admit Card 2022 जारी होने के पश्चात हमारे द्वारा वेबसाइट पर आपको जानकारी प्रदान कर दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी समय आने पर अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते है और परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र भी ले जाना होगा।

Important Link

Rajasthan Pre D.EL.ED. Form StartJuly First Week
Last Date for Online ApplicationAnnounced Soon
Pre D.EL.ED. Exam DateAnnounced Soon
Pre D.EL.ED. Admit CardAnnounced Soon
Official NotificationAnnounced Soon
WebsiteVisit Pre D.EL.ED. Website
Join Whatsapp GroupJoin us on Whatsapp

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) BSTC कोर्स क्या है?
Ans.
यह एक प्रकार का डिप्लोमा है जिसे करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक कक्षाओं के लिए अध्यापक बनने की पात्रता मिल जाती है। BSTC का नाम वर्तमान में बदलकर D.EL.ED. कर दिया गया है।

(Q.2) BSTC की फुल फॉर्म क्या है?
Ans. BSTC का पूरा नाम “Basic School Teaching Certificate” है।

(Q.3) BSTC कोर्स की समयावधि कितने होती है?
Ans. BSTC कोर्स 02 वर्ष की अवधि का होता है।

(Q.4) D.EL.ED. की फुल फॉर्म क्या है?
Ans. D.EL.ED की पूरा नाम Diploma in Elementary Education है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *