Advertisements
Powergrid India Recruitment 2022

PowerGrid India Recruitment 2022 : Apply Now for 32 post

Advertisements

PowerGrid India Recruitment 2022 :-According to the notification issued by Power Grid Corporation of India Limited on 27 June 2022, 32 vacancies for Deputy Manager & Assistant Manager are being recruited by PowerGrid India. Now the candidate interested and eligible for these posts can easily apply online by clicking on the link below.

पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा 27 जून 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार पॉवरग्रिड इंडिया के द्वारा डिप्टी मैनेजर & असिस्टेंट मैनेजर के 32 रिक्त पदों पर भर्ती करवाई जा रही है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य है वो अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Power Grid Corporation of India Limited के द्वारा होने वाली इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2022 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 19 जुलाई 2022 रखी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वो 19 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी इस भर्ती के सम्बन्ध में मांगी गई पात्रता और योग्यता की जाँच कर ले।

इस लेख में हमारे द्वारा इस भर्ती से जुडी समस्त जानकारी प्रदान की गई है। PowerGrid India Recruitment 2022 के सम्बन्ध में आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, फॉर्म फीस, पदों की जानकारी इत्यादि इस आर्टिकल में निचे दी गई है।

Advertisements

Contents

PowerGrid India Recruitment 2022 | PowereGrid Recruitment 2022 Overview

AuthorityPower Grid Corporation of India Limited
Post NameDeputy Manager & Assistant Manager
No of Vacancies32
Notification Released Date27 June 2022
Online Application Start27 June 2022
Last Date for online Application19 July 2022
Form Fees500/-
Selection ProcessPersonal Interview
Official Websitewww.powergrid.in

Post Details :-

Post IDPost NameVacancies
194Dy Manager (AI/ML)02
195Dy Manager (SAP- Human Capital Management/Payroll, Treasury and Risk Management, Materials Management, Quality Management, Business Analytics, Project Systems)06
196Dy Manager (SAP- BASIS ECC, BASIS S4HANA, EP & UI5)03
197Assistant Manager (Cloud Infrastructure Mgt.)02
198Assistant Manager (Data Engineer)01
199Assistant Manager (Dot net/ Java/ Mobile/UI5 Appln. Developer)04
200Assistant Manager (SAP- ABAP, Webdynpro, ABAPSRM with FPM, ABAP-HCM, ABAP-Workflow, ABAPFI, PI/PO Integration)04
201Dy Manager (Cyber Security)06
202Assistant Manager (Open Source Appln. Developer)04
 Total32

Salary 

Post NamePay ScaleInitial Basic Salary
Deputy Manager70,000 – 2,00,000/-70,000/-
Assistant Manager60,000 – 1,80,000/-60,000/-

Eligibility & Qualification

Education Qualification :- 

Power Grid Corporation of India Limited के द्वारा होने वाली PowerGrid India Recruitment 2022 के तहत विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है। जिसकी विस्तार में जानकारी निम्नानुसार है :-

Full Time B.E./ B.Tech/ B.Sc (Engg.) from recognized University/ Institute in Computer Science/ Computer Engineering/ Information Technology (IT) discipline with minimum 70% marks or equivalent CGPA.

Age Limit :-

PowerGrid India Recruitment 2022 के तहत Power Grid Corporation of India लिमिटेड के द्वारा Deputy Manager & Assistant Manager के 32 रिक्त पदों के लिए भर्ती करवाई जा रही है। जिसकी सुचना Power Grid Corporation of India लिमिटेड के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके दी गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के अंतर्गत Assistant Manager पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 33 वर्ष व Deputy Manager पदों के लिए आवेदन करने हेतु ऊपरी आयु सीमा 36 वर्ष हो सकती है। Power Grid Corporation of India लिमिटेड के द्वारा आयु की गणना 19 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

Online Form Fees for PowerGrid India Recruitment 2022

इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निचे दिए लिंक पर क्लीक करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 500/- रूपये का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी को ऑनलाइन नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से करना होगा। इसके इलावा SC/ST/PwD/Ex-SM उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उनके लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है।

How to Apply for PowerGrid India Recruitment 2022

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को पावर ग्रिड इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाना होगा।
  • पावर ग्रिड की वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Careers मेनू के Sub-Menu Job Opportunities के ऑप्शन Openings पर क्लिक करना है।
  • Openings पर क्लिक करते ही एक नया वेब पेज ओपन होगा। इस वेब पेज पर उम्मीदवार को “Recruitment of Deputy Manager / Asstt. Manager for ERP-IT & Information Security Function” नाम से दिख रहे लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थी को Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात उम्मीदवार के समक्ष ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा। ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरकर अभ्यर्थी को ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा और उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म फीस जमा करवानी होगी।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकता है और भविष्य में उपयोग के लिए संभाल कर रख सकता है।

Important Link

Online Application Start27 June 2022
Online Application Last date19 July 2022
Download NotificationDownload Official Notification
Apply NowApply for Deputy Manager & Assistant Manager Post
Official WebsiteVisit Power Grid Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) PowerGrid India Recruitment 2022 में कुल कितने पद शामिल है?
Ans.
PowerGrid India Recruitment 2022 के लिए 32 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है।

(Q.2) PowerGrid Recruitment 2022 के लिए आवेदन कहाँ से करना है?
Ans. PowerGrid India Recruitment 2022 के लिए आवेदन https://www.powergrid.in/ के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *