Police Verification Rajasthan & Rajasthan Police Verification Certificate Status :- राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन व राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के में यदि आप जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा राजस्थान में पुलिस वेरिफिकेशन कैसे होता और Police Verification Rajasthan के लिए हम ऑनलाइन आवेदन कर कैसे कर सकते है।
Table of Contents
Police Verification Rajasthan क्या है ?
पुलिस वेरिफिकेशन एक प्रकार का चरित्र प्रमाण पत्र है। इसके माध्यम से ये बताया जाता है की आप का भूतकाल में किसी प्रकार का कोई क़ानूनी अपराध नहीं किया है और न ही किसी क़ानूनी अपराध में सम्मलित हुए है। इस Police Verification Rajasthan के माध्यम से आपके परमानेंट एड्रेस और आपकी कॉलोनी और एरिया के लोगो से केसा व्यवहार है और आपका चरित्र भूतकाल में कैसा रहा है इसकी जानकारी प्रदान करता है। पुलिस वेरिफिकेशन आम तौर पर प्राइवेट कंपनी में नौकरी के समय माँगा जाता है। पुलिस वेरिफिकेशन व्यक्ति ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से बनाया जा सकता है।
यदि कोई व्यक्ति चाहता है की उसे पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन बनवाना है तो वह e-mitra के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप Police Verification Rajasthan के लिए अपने स्थान के पुलिस स्टेशन पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर ऑफलाइन तौर पर आवेदन कर सकते हो।
Required Documents for Rajasthan Police Verification Certificate
Rajasthan police Verification करवाने के आप को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उनकी लिस्ट हमारे द्वारा निचे दी गई है। Police Verification Rajasthan के लिए निचे दिए Document निम्नलिखित है :-
- आवेदनकर्ता के आधार कार्ड की दोनों साइड की फोटो
- आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड / जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड Front & Back Side
Rajasthan Police Verification के लिए आवेदन कैसे करे ?
Police Verification के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास दो विकल्प है। आवेदनकर्ता चाहे तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या फिर चाहे तो ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है।
Online Apply
Police Verification Rajasthan के लिए आवेदनकर्ता को e-mitra जाना होता। E-mitra से व्यक्ति आसानी से पुलिस वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उन सभी दस्तावेजों की जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में पहले से ही ऊपर दे दी गई है। आवेदनकर्ता को ऊपर दिए Document साथ में ले जाने होंगे और E-Mitra से निर्धारित शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हो।
Offline Apply
व्यक्ति पुलिस वेरिफिकेशन के लिए स्वयं के स्तर पर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने हेतु व्यक्ति को स्थानीय पुलिस स्टेशन पर जाना होगा या फिर व्यक्ति SP ऑफिस में जाकर भी पुलिस सत्यापन के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकता है। परन्तु आज के समय में ऑनलाइन आवेदन को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। ऑफलाइन आवेदन करने के व्यक्ति को निर्धारित फॉर्मेट में फॉर्म भरकर साथ में जरूरी समस्त दस्तावेज संलग्न करने होंगे और पुलिस स्टेशन में उस फॉर्म को जमा करवाना होगा।
How to Check Rajasthan Police Verification Certificate Status
Police Verification Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात कई बार हमे ये जानने की जरूरत होती है हमारे द्वारा आवेदन किये गए पुलिस वेरिफिकेशन का क्या स्तिथि है। हमारे द्वारा किये गए Police Verification Rajasthan आवेदन का क्या हुआ वो आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है या आवेदन पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रियाधीन है या फिर आवेदन किया गया पुलिस वेरिफिकेशन बन गया है। इन सभी स्तिथियों को जानने व Police Verification Rajasthan का Status देखने के लिए हमारे द्वारा निचे आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। आप निचे दिए गए चरणों का अनुसरण कर आसानी से अपने Police Verification Rajasthan का Status आसानी से देख सकते है :-
- सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in है।
- राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आने के पश्चात होमपेज पर आपको Public Information सेक्शन दिखाई देगा। पब्लिक इनफार्मेशन सेक्शन में Citizen Services ऑप्शन में जाकर Verification Status (Character Certificate) पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होगा। इस वेबपेज में आप दो माध्यम से अपना स्टेटस चेक कर सकते है। पहला विकल्प पुलिस रिफरेन्स ID और दूसरा E-Mitra कीओस्क टोकन। यदि आपके पास इन दोनों में से जो भी उपलब्ध है उस ऑप्शन को चुनकर Token नंबर या फिर रिफरेन्स ID डाल कर सर्च बटन पर क्लिक करे।
- सर्च बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके समक्ष आपके Police Verification Rajasthan का status आ जायेगा।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
(Q.1) राजस्थान ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे चेक करे?
Ans. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस जानने के लिए आप राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जा सकते है।
(Q.2) राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन कैसे बना सकते है?
Ans. इसके लिए आप E-mitra से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और पुलिस वेरिफिकेशन 10-15 दिनों में बन जाता है।
(Q.3) राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर सकते है?
Ans. किसी भी E-mitra से निर्धारित शुल्क देकर आप राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट का प्रिंट निकलवा सकते हो या फिर राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हो।
(Q.4) राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से है?
Ans. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, जान आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए।