Advertisements

NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 जलदाय विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती शुरू

Advertisements

NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 :- राष्ट्रीय जल विकास कंपनी (NWDA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 की भर्ती का एलान किया। इसके लिए National Water Development Company के द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 05 मार्च 2022 से लेकर 04 अप्रैल 2022 तक चलेगी। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी NWDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता व पात्रता की जाँच अवश्य कर ले। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा इस भर्ती से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अभ्यर्थी इस आर्टिकल के अंत में दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त हमरे द्वारा इस आर्टिकल के अंत में NWDA के NWDS Assistant Engineer Vacancy 2022 के लिए जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन का डाउनलोड लिंक भी दिया गया है।

nwda assistant engineer vacancy 2022

Contents

NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 Overview

AuthorityNational Water Development Agency
Post NameAssistant Engineer
No of Vacancies09
Notification Release Date04 March 2022
Application Start05 March 2022
Application End04 April 2022
Selection ProcessInterview
Salary44900-142400/-
Form Fee800/-
Official Websitewww.nwda.gov.in

Post Details

Advertisements

NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 के अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 09 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए कुल पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है  :-

CategoryPost
Unreserved04
OBC03
SC01
EWS01
Total09

Salary for NWDA Recruitment 2022

इस भर्ती के लिए असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 के लिए वेतनमान निम्नानुसार रहेगा :-

  • Assistant Engineer : Rs 44900-142400/-

Eligibility & Qualification

Education Qualification

Essential Qualification :- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए या इसके समतुल्य कोई अन्य प्रमाण पत्र।

Desirable Experience :- अभ्यर्थी के पास सिंचाई और जल उपयोग के क्षेत्र में या सर्वेक्षण, जांच, डिजाइन, निर्माण, संचालन और सिंचाई परियोजनाओं / कार्यों के रखरखाव में तीन साल का अनुभव।

Age Limit

NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष हो सकती है। इसके इलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 03 वर्ष व अनुसूचित जाती वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट का प्रावधान भी रखा गया है।

NWDA Recruitment Bharti 2022 Form Fee

NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। General व OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को इस भर्ती लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु 800/- रूपये का भुगतान करना होगा वही अनुसूचित जाती व EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपये रखा गया है।

Selection Process for NWDA Assistant Engineer Vacancy 2022

सिविल इंजीनियरिंग के एक पेपर का चयन करते हुए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) -2020 और 2021 में सर्वश्रेष्ठ अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। पैनल को अंतिम रूप देने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों (रिक्तियों की कुल संख्या का 10 गुना) को व्यक्तिगत बातचीत/दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Important Link

Online Application Start05 March 2022
Online Application Last Date04 April 2022
NotificationOfficial Notification Download
Apply NowApply for NWDA Vacancy
TelegramJoin Our Telegram Channel
Official WebsiteVisit NWDA Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) How do you get AE in Nwda?
Ans.
To become an assistant engineer in NWDA, you have to pass the interview after applying for the recruitment done by NWDA.

(Q.2) What is the last date to apply in NWDA Assistant Engineer? 
Ans. Calculator is not allowed in NWDA Exam.

(Q.3) Is calculator allowed in Nwda exam? 
Ans. Calculator is not allowed in NWDA Exam.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *