NTPC Limited Recruitment 2022 | Mining Overmen & Sirdar के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

NTPC Limited Recruitment 2022 :- नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) के द्वारा जनवरी माह में जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार NTPC के द्वारा 177 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहे है। इस भर्ती में Mining Overmen & Sirdar पदों के लिए भर्ती करवाई जाएगी। जो अभी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक है वो NTPC की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। National Thermal Power Corporation Limited (NTPC) की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in है।

एनटीपीसी लिमिटेड की कोल माइनिंग क्षेत्र के अंतर्गत इसके विभिन्न कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स अर्थात पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (झारखंड). चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (झारखंड), केरन्दरी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (झारखंड), दुलंगा कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (ओडिशा) और तलाईपल्ली कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (छत्तीसगढ़) में इस संगठन में शामिल होने के लिए शानदार शैक्षणिक रिकार्ड वाले ऊर्जावान और अनुभवी माइनिंग ओवरमैन और माइनिंग सरदार से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है और NTPC Limited Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 रखी गई है। इस भर्ती के सम्बन्ध में समस्त जानकारी हमारे द्वारा इस पोस्ट में दी गई है। आप ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ ले।

ntpc limited recruitment 2022

NTPC Limited Recruitment 2022 Overview

AuthorityNational Thermal Power Corporation Limited (NTPC)
Post NameMining Overmen & Mining Sirdar
No. of Vacancies177
LocationVarious
Online Form Start24 January 2022
Online Form End15 February 2022
Selection ProcessWritten Exam
Skill Test
Form Fees300/-
SalaryMining Overmen :- 50000/-
Mining Sirdar :- 40000/-
Official Websitewww.ntpc.co.in

Post Details :-

NTPC Limited Recruitment 2022 के लिए कुल 177 पद निर्धारित किये गए है। इन कुल पदों में से Mining Overmen Post के लिए 74 रिक्त पद व Mining Sirdar Post के लिए 103 रिक्त पद शामिल किये गए है। इसके अतिरिक्त पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

Mining Sirdar Post :-

ProjectURSCSTOBCEWSTotal
पकरी बरवाडीह / PB-NW / बादाम190309030337
चट्टी बरियातू / करंदरी130104010120
दुलंगा060101010009
तलईपल्ली170411020337
Total5509250707103

Mining Overmen Post :-

ProjectURSCSTOBCEWSTotal
पकरी बरवाडीह / PB-NW / बादाम130105010121
चट्टी बरियातू / करंदरी150205010124
दुलंगा03000003
तलईपल्ली120308010226
Total430618030475

Salary :-

NTPC Limited Recruitment 2022 में दो पदों के लिए भर्ती करवाई जा रही है। इन पदों के लिए मिलने वाला वेतन निम्नानुसार है :-

  1. माइनिंग ओवरमैन समेकित नियत मासिक वेतन: रु.50,000/
  2. माइनिंग सरदार समेकित नियत मासिक वेतन: रु.40,000/

इसके अलावा कंपनी के नियमों के अनुसार चिकित्सा सुविधाएं और एचआरए/ कंपनी आवास प्रदान किया जायेगा। आधिकारिक दौरे पर कंपनी समकक्ष ग्रेड में नियमित कर्मचारियों के लिए लागू टीए / डीए की प्रतिपूर्ति करेगी।

Eligibility & Qualification

Qualification :-

Mining Overmen के लिए योग्यता :- NTPC Limited Recruitment 2022 में होने वाली माइनिंग ओवेरमैन के लिए कोयले के लिए डीजीएमएस द्वारा जारी सीएमआर के अंतर्गत योग्यता के ओवरमैन प्रमाणपत्र के साथ किसी प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और सेंट जॉन्स एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा जारी वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र।

Mining Sirdar के लिए योग्यता :- कोयले के लिए DGMS द्वारा जारी योग्यता के वैध सरदार प्रमाणपत्र के साथ मैट्रिक / 10th कक्षा पास और सेंत जोन्स एसोसिएशन द्वारा जारी वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र।

Age Limit :- 

NTPC Limited Recruitment 2022 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार माइनिंग ओवेरमैन के लिए आयु सीमा 57 से अधिक नहीं होनी चाहिए और माइनिंग सरदार के लिए भी आयु सीमा 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के अभ्यर्थी NTPC के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना देख सकता है।

Selection Process

NTPC Limited Recruitment 2022 के लिए पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन निम्न आधार पर किया जायेगा :-

1) उपरोक्त दोनों पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों हेतु चयन प्रणाली लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा होगी। आयु, योग्यता, अनुभव आदि के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र / प्रवेश पत्र ई-मेल द्वारा भेजा जायेगा। अभ्यर्थियों द्वारा अवैध / गलत ई-मेल आईडी प्रदान किये जाने की वजह से भेजे गये ईमेल नहीं मिलने की जिम्मेवारी एनटीपीसी की नहीं होगी।

2. अभ्यर्थियों को बहु-विकल्प प्रश्नों से युक्त लिखित परीक्षा में कंपनी द्वारा तय किये गये किसी भी केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा संभावित केन्द्र रांची, रायपुर और भुवनेश्वर हैं। तथापि प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर लिखित परीक्षा केन्द्रों की संख्या कंपनी अपने विवेक से बढ़ा या घटा सकती है। प्रश्नपत्र हिन्दी और अंग्रेजी में होगा।

3. अभ्यर्थी, जो लिखित परीक्षा में योग्य पाये जाएंगे, उन्हें कौशल परीक्षा से गुजरना होगा, जो योग्यता प्रकृति का होगा। लिखित परीक्षा के योग्यता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को 13 के अनुपात में बुलाया जायेगा। तथापि, अंतिम चयन केवल लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

4. चयन प्रक्रिया पूरा होने पर चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित कोयला खनन परियोजना की आवश्यकता के आधार पर, सफल दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा जांच में फिट घोषित किये जाने के अधीन, पैनल से चरणबद्ध तरीके में नियत अवधि आधार पर नियुक्ति का प्रस्ताव जारी किया जायेगा।

Important Link

Online Form Start24 January 2022
Online Form End15 February 2022
Download NotificationClick Here
Apply NowClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *