Advertisements
mamc assistant professor recruitment 2022

Apply Now for MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 | मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में होने जा रही है सहायक आचार्य के 149 पदों पर भर्ती

Advertisements

MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 :- Maulana Azad Medical College के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार Assistant Professor के कुल 149 रिक्त पदों के लिए भर्ती करवाई जा रही है। इस भर्ती के लिए MAMC के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.mamc.ac.in पर 23 फरवरी 2022 को आधिकारिक Notification जारी करते हुए जानकारी दी। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन तौर पर आवेदन कर सकते है।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2022 से शुरू हो रही है तथा ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 मार्च रखी गई है। अप्पको बता दे की इस भर्ती के अंतर्गत होने वाले सहायक आचार्यों की भर्ती Contract Base पर की जा रही है। Contract Period कम से कम 1 साल का रखा जायेगा। यह भर्ती स्थाई भर्ती नहीं है।

इस भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के लिए Assistant Professor पद पर उम्मीदवारों की भर्ती Contractual Basis पर की जा रही है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक है वो अपना आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के Dean के ऑफिस में निर्धारित अंतिम तिथि से पहले जमा करवा सकता है। उम्मीदवार अपना फॉर्म Post से या फिर स्वयं के स्तर पर जाकर भी जमा करवा सकता है। उम्मीदवार को जिस एड्रेस पर अपना आवेदन फॉर्म भेजना है वो निम्नानुसार है :-

Office of Dean, Maulana Azad Medical College, 2, Bahadurshah Zafar Marg, New Delhi – 110002

Advertisements

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हमारे द्वारा निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी MAMC द्वारा जारी इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकता है। इस लेख में हमारे द्वारा इस भर्ती से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता व पात्रता की जाँच अवश्य कर ले। इसके इलावा इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म का Format व इस भर्ती के सम्बन्ध में अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.mamc.ac.in पर जा सकता है।

Contents

MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 Overview

AuthorityMaulana Azad Medical College, Delhi
Post NameAssistant Professor
No. of Vacancies149
LocationNew Delhi
Notification Released Date23 February 2022
Application Form Start24 February 2022
Application Form Last Date16 March 2022
Application ModeOffline
Job TypeContractual Basis
Selection ProcessInterview
Official Websitewww.mamc.ac.in

Post Details :-

MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 के अंतर्गत Assistant Professor के कुल 149 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इस भर्ती के तहत होने वाले विभिन्न विषयों के आधार पर पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

DepartmentPostsSubjectPosts
Anatomy01Anesthesia24
Biochemistry05Burn & Plastic Surgery03
CTVS01Cardiology02
Community Medicine (PSM)03ENT01
Forensic Medicine01Gastroenterology02
G.I. Surgery01Medicine14
Microbiology06Nephrology03
Neurology08Obst. & Gyane08
Ophthalmology05Orthopedics11
Pathology04Pediatrics07
Pediatrics Surgery01Pharmacology03
PMR01Pulmonary Medicine / Tuberculosis and Respiratory Diseases03
Radio-Diagnosis/Radiology09Radiotherapy01
Skin & VD01Surgery20

Salary For MAMC Assistant Professor Post :-

MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 के तहत contractual basis पर होने वाले Assistant Professor पदों के लिए मासिक पारिश्रमिक 95000/- रूपये रखा जायेगा। इसके इलावा चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त नियमानुसार भत्ते भी दिए जायेंगे।

Eligibility & Qualification

Age Limit :-

इस भर्ती के लिए सहायक आचार्य के ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष हो सकती है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 16 मार्च 2022 के अनुसार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए जारी आधिकारिक Notification को एक बार अवश्य देखे।

Education Qualification :-

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सम्बन्धित विषय में Post Graduation की डिग्री तथा कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।

Form Fees

MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए UR/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1000/- रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा तथा SC/ST वर्ग के उम्मीद्वारों को 300/- रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफलाइन माध्यम डिमांड ड्राफ्ट या ऑफलाइन चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Important Link

Notification Released Date23 February 2022
Application Form Start24 February 2022
Application Form Last Date16 March 2022
Notification DownloadDownload official Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Apply NowApplication Format for this Recruitment
Official WebsiteMAMC official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के लिए Assistant Professor पदों के लिए आवेदन कैसे करना होगा?
Ans.
MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन तौर से आवेदन कर सकता है। इसकी जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई है।

(Q.2) MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. MAMC Assistant Professor Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2022 रखी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *