Advertisements

JEE Main Exam 2022 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी किया शेड्युअल

Advertisements

JEE Main Exam :- शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली ने JEE Mains परीक्षा के लिए नए स्तर का एलान कर दिया गया है। JEE Mains Exam के लिए इंतज़ार कर रहे विद्यार्थियों के लिए ये बड़ी खबर है की इस साल की परीक्षाएं अप्रैल और मई में करवाई जाएगी।

jee main exam

Contents

JEE Main Exam सत्र 1

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार जब अभ्यर्थी JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तब उन्हें केवल सत्र -1 दिखाई देगा। सत्र 1 की परीक्षा National Testing Agency के द्वारा अप्रैल माह में करवाई जा रही है। NTA ने कहा की सत्र 2 विद्यार्थियों को तब दिखाई देगा जब JEE Mains परीक्षा के लिए window फिर से ओपन की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारीयों का कहना है की विद्यार्थी तब ही मोबाइल नंबर और ई-मेल का वेरिफिकेशन कर पाएंगे जब उनके द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा होगा।

Advertisements

अलग से वेरफिकेशन की प्रक्रिया उम्मीदवार के द्वारा नहीं की जा सकेगी। उन्हें पंजीकरण करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करना होगा। OTP दर्ज करने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा और फीस भुगतान के पश्चात फिर से प्राप्त OTP दर्ज करनी होगी।

कौन करवाता है JEE Main Exam

विभिन्न Courses व विभिन्न शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को एंट्री देने के लिए अलग अलग प्रकार के एंट्रेंस टेस्ट देने पड़ते है। इन एंट्रेंस Test में प्राप्त अंको के आधार पर विभिन्न संस्थानों में विभिन्न कोर्सो के लिए विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन किया जाता है। इन विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस टेस्ट करवाने के लिए भारत सरकर के द्वारा National Testing Agency का निर्माण किया गया है। National Testing Agency के द्वारा विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और ये एंट्रेंस Exam राष्ट्रीय लेवल पर करवाए जाते है। एंट्रेंस परीक्षा के बाद विद्यार्थियों की काउंसलिंग और विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सेज के लिए सीटों का आवंटन भी National Testing Agency के द्वारा की जाती है।

JEE Mains के लिए कितने होंगे पेपर

National Testing Agency (NTA) के द्वारा JEE Main Exam के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 2 पेपर आयोजित किये जायेंगे। JEE Main Exam के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेज (B.E., B.Tech etc.),राज्य वित्त पोषित संस्थान, NIT, IIT व केंद्रीय वित्त पोषित तकनिकी संस्थान (CFTI) और अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला दिया जाता है। जो भी विद्यार्थी JEE (Advance) में दाखिला होना चाहते है उन्हें JEE Main परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। देश के विभिन्न IIT संस्थानों में JEE Main Exam को आधार मानकर ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। पेपर 2 भारत में B.Ark व B.Planning कोर्सेज में दाखिला देने के लिए करवाई जाती है।

(Source via ZeeNews)

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) Will there be JEE Mains in 2022?
Ans.
A new level has been announced for JEE Mains exam. JEE Main exam will be held in 2nd session in the month of April and May.

(Q.2) Who can give JEE Mains 2022?
Ans. Students who have passed class 12th in 2020 and 2021 or its equivalent are eligible to appear in JEE Main exam.

(Q.3) Is JEE 2022 date announced??
Ans. NTA has released the schedule for JEE Main Exam 2022. The exam will be held in 2 sessions in the month of April and May.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *