Advertisements
iocl pipeline recruitment 2022 non executive

IOCL Pipeline Recruitment 2022: 137 गैर कार्यकारी पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisements

IOCL Pipeline Recruitment 2022 :- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 22 जनवरी 2022 को जारी आधिकारिक अधिसूचना के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन डिवीजन के तहत 137 गैर-कार्यकारी पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईओसीएल द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2022 रखी गई है। इस लेख में हमने इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि की जानकारी दी है।

Contents

IOCL Pipeline Recruitment 2022 Overview

AuthorityIndian Oil Corporation Limited
Post NameEngineering Assistant, Technical Attendant
No. of Vacancies137
LocationAll Over India
Notification Released on22 January 2022
Application ModeOnline
Last Date for Apply18 February 2022
Selection Process(A) written test (B) skill/proficiency/physical test
Official Websitewww.iocl.com

IOCL Pipeline Non Executive Post Details

Post NameNo of Posts
Engineering Assistant (Mechanical)13
Engineering Assistant (Electrical)13
Engineering Assistant (T&I)25
Engineering Assistant (Operations)7
Technical Attendant-179

IOCL Pipeline States wise Eligibility Details

State NameNo of Posts
West Bengal3
Assam4
Uttar Pradesh4
Bihar21
Jharkhand1
Delhi1
Haryana1
Punjab2
Uttar Pradesh2
Rajasthan6
Gujarat25
Maharashtra20
Madhya Pradesh3
Tamil Nadu7
Andhra Pradesh21
Odisha12
Chhattisgarh4

Salary for IOCL Pipeline Recruitment 2022 (Non Executive Vacancy)

इंजीनियरिंग सहायक (मैकेनिकल), इंजीनियरिंग सहायक (इलेक्ट्रिकल), इंजीनियरिंग सहायक (टी एंड आई) और इंजीनियरिंग सहायक (संचालन) के पद के लिए देय वेतनमान 25000-105000 (Grade Pay IV) रूपये होगा और तकनीकी परिचारक- I के पद के लिए वेतनमान में ग्रेड पे I के अनुसार 23000-78000 रुपये होगा। इसके अतिरिक्त मूल वेतन, डीए, एचआरए और ऐसे अन्य लाभ निगम के नियमों के अनुसार स्वीकार्य होंगे।

Eligibility & Qualification

Education Qualification

IOCL Pipeline Recruitment 2022 के अंतर्गत Technical Attendant-1 पद के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास और सरकार से आईटीआई पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता के पास SCVT/NCVT द्वारा जारी Trade Certificate / National Trade Certification  होना अनिवार्य है।
इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट ग्रेड- IV पदों के लिए आवेदकों के पास 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, T&i विषयों में तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।

Age Limit

Advertisements

Indian Oil Corporation Limited के द्वारा होने वाली IOCL Pipeline Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 26 वर्ष हो सकती है। आयु की गणना 24 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। इसके इलावा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान रखा है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी IOCL द्वारा जारी विज्ञप्ति देख सकता है। आधिकारिक नोटिफिकेशन का डाउनलोड लिंक हमारे द्वारा इस आर्टिकल में अंत में दिया गया है। जिसपर क्लिक करके अभ्यर्थी आसानी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकता है।

Selection Process & Form Fees

Selection Process

IOCL Pipeline Recruitment 2022 for Non Executive पद के लिए होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न आधार पर किया जायेगा :-

  1. Written Test
  2. Skill / Proficiency / Physical Test

Form Fees

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा होने वाली IOCL Pipeline Recruitment 2022 भर्ती के लिए सामान्य व OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100/- रूपये रखा गया है और इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क शुन्य रखा गया है।

How to Apply for IOCL Pipeline Recruitment 2022

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा होने वाली IOCL Pipeline Recruitment 2022 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी :-

  1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी को IOCL की https://plis.indianoilpipelines.in इस वेबसाइट पर जाना है।
  2. वेबसाइट पर आने के बाद अभ्यर्थी को होमपेज में निचे “Click Here for Active Openings” नाम से एक लिंक दिखाई देगा। अभ्यर्थी को इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के समक्ष एक नया वेबपेज ओपन होगा। इस वेबपेज में अभ्यर्थी को “Indian oil Pipelines Recruitment of Non Executives” नाम से एक लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. फिर “Recruitment for Filling Non-Executive Vacancies in Pipelines Division” लिंक पर क्लिक करना होगा और अभ्यर्थी को Register Now पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी भरनी होगी।
  5. समस्त जानकारी भरकर व जरुरी दस्तावेज अपलोड करके अभ्यर्थी को फॉर्म सबमिट करना होगा और ऑनलाइन फॉर्म आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  6. फॉर्म जमा करवाने के पश्चात अभ्यर्थी फॉर्म डाउनलोड कर सकता है और प्रिंट आउट भी निकल सकता है।

Important Link & Dates

Notification Released Date22 January 2022
Online Form Start24 January 2022
Online Form Last Date18 February 2022
Admit Card Released Date14 March 2022
Written Exam Tentative Date27 March 2022
Official NotificationClick Here
Apply NowClick Here
Official Website Click Here

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q.1 IOCL Pipeline Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?
Ans: इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी 2022 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2022 है।

Q.2 IOCL Pipeline Recruitment 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans: IOCL Pipeline Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 रखी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *