IBPS RRB Recruitment 2022

IBPS RRB Recruitment 2022 : RRB के द्वारा 8106 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

IBPS RRB Recruitment 2022 :- Institute of Banking & Personnel Selection के द्वारा Regional Rural Banks (स्थानीय ग्रामीण बैंक) हेतु भर्ती के लिए 06 जून 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके अनुसार परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) और क्लर्क (Clerk) कुल 8106 रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जो भी अभ्यर्थी बैंक में कार्य करना चाहते है और बैंक की तैयारी कर रहे है उनके लिए ये काफी सुनहरा मौका है।

RRB IBPS Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि में IPBS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। IBPS RRB Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी Institute of Banking & Personnel Selection (IBPS) के द्वारा इस भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को एक बार अवश्य देख ले।

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में इस भर्ती के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। इसके इलावा अभ्यर्थी इस आर्टिकल के अंत में दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते है और इसके साथ साथ निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी आसानी से आधिकारिक नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकता है।

IBPS RRB Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 07 जून 2022 से ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो रहे है और आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 June 2022 रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

IBPS RRB Recruitment 2022 Overview | RRB IBPS Recruitment 2022

AuthorityInstitute of Banking & Personnel Selection (IBPS)
Post NameOfficer (Scale I, II & III), Office Assistant (Multipurpose)
No. of Vacancies8106
Participated Bank43
LocationAll over India
Notification Released Date06 June 2022
Application Form Start07 June 2022
Application Form Last Date27 June 2022
Application ModeOnline
Selection ProcessOfficer Scale 1, 2 & 3 : Prelims, Mains, Interview
Clerk : Prelims and Main Exam
Official Websitewww.ibps.in

Post Details

IBPS RRB Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 8106 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इस भर्ती के लिए पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

PostVacancies (6th June 2022)
Office Assistants (Multipurpose)4483
Officer Scale I2676
Officer Scale II (Agriculture Officer)12
Officer Scale II (Marketing Officer)06
Officer Scale II (Treasury Manager)10
Officer Scale II (Law)18
Officer Scale II (CA)19
Officer Scale II (IT)57
Officer Scale II (General Banking Officer)745
Officer Scale III80
Total8106

 

Eligibility & Qualification for RRB IBPS Recruitment 2022

Education Qualification :-

IBPS RRB Recruitment 2022 के लिए विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। जो की निम्नानुसार है :-

  • Office Assistant (Multipurpose):- किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, स्थानीय भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • Officer Scale-I  (PO/Assistant Manager):- किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, स्थानीय भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • Officer Scale-II General Banking Officer:- किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50% अंको के साथ और इसके इलावा आवेदनकर्ता के पास अधिकारी के रूप में बैंक या फाइनेंसियल संसथान में न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव।
  • Officer Scale-II Specialist Officers (IT):- Electronics / Communication / Computer Science / Information Technology में 50% अंकों के साथ डिग्री होना अनिवार्य है। इसके इलावा 01 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • Officer Scale-II Specialist Officers (CA):- Institute of Chartered Accountants of India के द्वारा CA का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए और 01 वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक है।
  • Officer Scale-II Specialist Officers (LA):- 50% अंकों के साथ Law में डिग्री तथा 02 वर्ष का अधिवक्ता के रूप में कार्य
  • Officer Scale-II Specialist Officers (Treasury Manager):- Institute of Chartered Accountants of India के द्वारा CA का सर्टिफिकेट या Finance में MBA की डिग्री प्राप्त होना चाहिए और 01 वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक है।
  • Officer Scale-II Specialist Officers (Marketing Officer):- मार्केटिंग में MBA की डिग्री व 01 वर्ष का कार्य अनुभव
  • Officer Scale-II Specialist Officers (Agriculture Officer):- कृषि, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, वानिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मछली पालन आदि विषयों में न्यूनतम 50% अंको के साथ डिग्री प्राप्त व 02 वर्ष का कार्य अनुभव
  • Officer Scale-III:- किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50% अंको के साथ और इसके इलावा 05 वर्ष का कार्य अनुभव

Age Limit IPBS RRB Notification 2022

IBPS RRB Recruitment 2022 के लिए विभिन्न पदों के लिए विभिन्न आयु सीमा निम्नानुसार है:-

Post NameAge Limit
Office Assistant (Multipurpose)18-28 Years
Officer Scale- I (Assistant Manager)18-30 Years
Officer Scale-II (Manager)18-32 Years
Officer Scale- III (Senior Manager)21-40 Years

Selection Process for IBPS RRB Recruitment 2022 rpresult.info

IBPS RRB Clerk Selection Process

IBPS RRB Recruitment 2022 के अंतर्गत Office Assistant पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए अलग एग्जाम पैटर्न होता है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है जो की निम्नानुसार है :-

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)

IBPS RRB PO Selection Process

IBPS RRB Recruitment 2022 के अंतर्गत अफसर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए अलग एग्जाम पैटर्न होता है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए 03 चरणों में आयोजित की जाती है जो की निम्नानुसार है :-

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

Exam Pattern for IPBS RRB Vacancy 2022

IBPS RRB Recruitment 2022 के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा प्रारूप निम्नानुसार रहेगा :-

Preliminary Exam Pattern :-

SectionSubjectQuestionsMarksTime
1Reasoning404045 Min
2Numerical Ability4040
Total8080

Main Exam Pattern :-

Office Assistant (Multipurpose)
SectionSubjectQuestionsMarksTime
1Reasoning405002 Hours
2Computer Knowledge4020
3General Awareness4040
4English / Hindi Language4040
5Numerical Ability4050
Total8080

Form Fees

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु UR/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रूपये रखा गया है जबकि SC/ST/PWD/Woman वर्ग के अभ्यर्थियों को 100/- रूपये ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।

  • Officer (Scale I, II & III)
    – Rs.175/- for SC/ST/PWBD candidates.
    – Rs.850/- for all others
  • Office Assistant (Multipurpose)
    – Rs.175/- for SC/ST/PWBD/EXSM candidates.
    – Rs.850/- for all others

Important Link

Notification Release Date06 June 2022
Application Form Start07 June 2022
Application Form Last Date27 June 2022
Join TelegramJoin our Telegram Channel
Apply NowApply for IBPS RRB Recruitment 2022
NotificationDownload Official Notification
Official WebsiteIBPS Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) RRB IBPS Recruitment 2022 के लिए अंतिम तिथि क्या है?
Ans.
ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 27 जून 2022 रखी गई है।

(Q.2) IBPS RRB Recruitment 2022 के कितने पदों पर भर्ती करवाई जा रही है?
Ans. IBPS RRB Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 8106 पदों पर भर्ती करवाई जा रही है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *