Advertisements
ibps Clerk Prelims Exam 2021 Analysis

Check Now IBPS Clerk Prelims Exam 2021 Analysis and Review

Advertisements

IBPS Clerk Prelims Exam 2021 Analysis and Review, The Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) conducted the prelims exam for IBPS Clerk Exam 2021 on 12th, 18th, 19th December 2021. The exam was kept online computer based. The exam has been conducted very successfully and with transparency by IBPS.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) के द्वारा विभिन्न बैंकिंग संस्थाओ के लिए क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन किया जाता है। उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) के द्वारा प्रत्येक वर्ष क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दो चरणों में करवाई जाती है। क्लर्क पद के लिए भर्ती परीक्षा Prelims और Mains आधार पर करवाई जाती है।

प्रीलिम्स परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट निकली जाती है और इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को Mains परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है। Mains Exam के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट निकली जाती है और इस अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को क्लर्क पद आवंटित किये जाते है।

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा विश्लेषण किया गया है। आईबीपीएस क्लर्क 2021 प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर में करवाया गया है। उम्मीदवार इस परीक्षा विश्लेषण के माध्यम से अच्छे प्रयासों, कठिनाई स्तर, प्रश्नों के प्रकार और बहुत कुछ के बारे में जान सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क अधिसूचना के अनुसार, प्राधिकरण दिसंबर 2021 में प्रारम्भिक परीक्षा और जनवरी 2022 में मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

Advertisements

Contents

IBPS Clerk Recruitment 2021 Overview

Name of the ExamCommon Recruitment Process for Clerks (CRP Clerks -XI)
AuthorityInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Mode of ExamOnline
Exam StagesTwo – Prelims & Mains
Participating Banks11 Public Sector Banks
Number of Vacancies7855 Vacancies
Date of Prelims ExamDecember 2021
Number of Questions/ Marks in Prelims100/ 100 Marks
Date of Mains ExamJanuary/ February 2022
Number of Questions/ Marks in Mains190/ 200 Marks
Official WebsiteIbps.in

Exam Pattern

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) के द्वारा क्लर्क भर्ती 2021 के लिए प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 12, 18, 19 दिसंबर 2021 को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवा लिया गया है। IBPS के द्वारा परीक्षा ऑनलाइन करवाई गई है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था और इस प्रकार परीक्षा कुल 100 अंको की रखी गई थी। प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ रूप से पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 ऑप्शन दिए गए थे और इन 4 विकल्पों में से किसी एक सही विकल्प का चयन करना था। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई थी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 या 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन शामिल थे।

IBPS Clerk Prelims Exam 2021 में 3 विषय शामिल थे जो की English, Reasoning, Math शामिल थे। इंग्लिश विषय से 30 प्रश्न पूछे गए थे और Reasoning और Mathematics में से 35-35 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक विषय के लिए 20 मिनट का समय रखा गया था। इस प्रकार IBPS Clerk प्रारम्भिक परीक्षा के लिए समय 1 घंटे का रखा गया था। IBPS Clerk Prelims Exam 2021 का परीक्षा प्रारूप निम्नानुसार है :-

Section

No. of MCQsMarksDuration
English Language303020 minutes
Reasoning Ability353520 minutes
Numerical Ability353520 minutes

Total

1001001 Hour

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 परीक्षा 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 (सभी शिफ्ट) के लिए करवाई गई परीक्षा को स्तर आसान से माध्यम स्तर का था। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अनुसार परीक्षा में पूछे गए समस्त प्रश्न के लिए प्रयाश किया जा सकता था। हमारे द्वारा प्रत्येक शिफ्ट के अनुसार परीक्षा का रिव्यु और विश्लेषण निम्नानुसार किया गया है :-

19 दिसंबर 2021

  • Shift 1 :- प्रश्नों का समग्र कठिनाई स्तर आसान से माध्यम श्रेणी का था और उम्मीदवार 70 से 75 प्रश्न कर सकते थे।
  • Shift 2 :- प्रश्नों का समग्र कठिनाई स्तर आसान से माध्यम श्रेणी का था और उम्मीदवार 68 से 73 प्रश्न कर सकते थे।
  • Shift 3 :- प्रश्नों का समग्र कठिनाई स्तर आसान से माध्यम श्रेणी का था और उम्मीदवार 67 से 75 प्रश्न कर सकते थे।
  • Shift 4 :- प्रश्नों का समग्र कठिनाई स्तर आसान से माध्यम श्रेणी का था और उम्मीदवार 70 से 76 प्रश्न कर सकते थे।

18 दिसंबर 2021

उम्मीदवारों ने साझा किया कि प्रश्नों का समग्र कठिनाई स्तर आसान व माध्यम श्रेणी का था और वे निम्नानुसार प्रश्न कर सकते थे :-

  • Shift 1 :- 71 से 77 अच्छे प्रयास
  • Shift 2 :- 70 से 76 अच्छे प्रयास
  • Shift 3 :- 68 से 75 अच्छे प्रयास
  • Shift 4 :- 69 से 77 अच्छे प्रयास

12 दिसंबर 2021

उम्मीदवारों ने साझा किया कि प्रश्नों का समग्र कठिनाई स्तर आसान व माध्यम श्रेणी का था और वे निम्नानुसार प्रश्न कर सकते थे :-

  • Shift 1 :- 70 से 79 अच्छे प्रयास
  • Shift 2 :- 69 से 78 अच्छे प्रयास
  • Shift 3 :- 73 से 79 अच्छे प्रयास
  • Shift 4 :- 72 से 77 अच्छे प्रयास

IBPS Clerk Prelims Exam 2021 Analysis and Review for All Shift

SectionsMCQsGood AttemptsDifficulty Level
English Language3021-25Easy-Moderate
Reasoning Ability3525-27Easy-Moderate
Numerical Ability3521-27Easy-Moderate
Total (100 Marks)10067-79Easy-Moderate

IBPS Clerk Prelims 2021 Section-wise exam review and questions asked

Reasoning Ability: All Shift

Topics

No. of MCQs

Puzzles/Seating Arrangement (Linear Seating, Square Seating, Box-based, Designation-based, Floor & Flat-based, Comparison-based, Month, Day & Date-based)15-20
Alphanumeric Series (Word Series)5
Syllogism5
Chinese Coding5
Word Series5
Inequality4
Blood Relation3
Simple Coding1
Word Formation1
Pair Formation1

Total

35

English Language: All Shifts 

TopicsNo. of MCQs
Reading Comprehension7-10
Cloze Test5
Error Detection5
Word Rearrangement5
Para Jumbles5
Single Fillers5
Word Usage5

Total

30

Numerical Ability: All Shift

Topics

No. of MCQs

Simplification12-15
Arithmetic10-13
Data Interpretation (Graph, Bar, Caselet)5-12
Quadratic Equation5

Total

35

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *