Advertisements
IB Recruitment 2022

IB Recruitment 2022 Notification : ACIO और JIO-II के 766 पदों पर हो रही है भर्ती

Advertisements

IB Recruitment 2022 :- Intelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs के द्वारा Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade I और II , Junior Intelligence Officer (JIO) Grade I और II तथा अन्य विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। Intelligence Bureau Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 766 विभिन्न रिक्त पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। Intelligence Bureau Recruitment 2022 के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले Intelligence Bureau के द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर 05 जुलाई  2022 को जारी किया गया है।

IB Recruitment 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 05 जुलाई 2022 से इस भर्ती के लिए गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के द्वारा निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन फॉर्म भारत कर आवेदन कर सकते है। IB Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 03 सितम्बर 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी 05 जुलाई से लेकर 03 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के 60 दिनों तक आवेदन कर सकते है।

Intelligence Bureau Recruitment 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में नीचे दी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले, जिसका डाउनलोड लिंक हमारे द्वारा आर्टिकल में निचे दिया गया है।

Contents

IB Recruitment 2022 Notification PDF Download

Advertisements

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने गृह मंत्रालय (MHA) की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर IB भर्ती 2022 (IB Recruitment 2022) आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। IB भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने से पूर्व, अभ्यर्थियों को एक बार आधिकारिक अधिसूचना (Notification) को अच्छे से देख लेना चाहिए। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से आधिकारिक नोटिफिकेशन दोनवलोड कर सकता है और नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन प्रारूप का प्रिंट आउट निकल कर भर सकता है और दिए गए माध्यम से संबंधित पते पर भेजना होगा। जिस एड्रेस पर आवेदन भेजना है वो निम्नानुसार है:-

 Assistant Director/G-3, Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs, 35 S P Marg, Bapu Dham, New Delhi-110021

IB Recruitment 2022 Overview | Intelligence Bureau Recruitment 2022

AuthorityIntelligence Bureau, Ministry of Home Affairs  (IB)
Post NameVarious Post
Total Vacancies766 Posts
Notification Release on05 July 2022
Job LocationNew Delhi
Application ModeOffline
Application Start Date05 July 2022
Application Last Date03 September 2022 (Within 60 days from the date of issue of notification)
Official Websitewww.mha.gov.in

Post Details :- 

IB Recruitment 2022 के अंतर्गत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए कुल 766 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इन कुल पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

Name of PostNo. of VacanciesName of PostNo. of Vacancies
ACIO-I/Exe70JIO-I/Exe50
ACIO-II/Exe350JIO-II/Exe100
JIO-I/MT20JIO-II/MT35
SA/MT20Halwai-cum-Cook09
SA/Exe100Caretaker05
JIO-III/Tech07Total766

IB Recruitment 2022 : Salary

IB Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती तथा उनके वेतनमान निम्नानुसार रहेगा:-

PostSalary
Assistant Central Intelligence Officer-I/ Executive (Group-B)Level 8 of the pay matrix Rs. 47,600-1,51,100 as per 7th CPC
Assistant Central Intelligence Officer-II/ExecutiveLevel 7 of the pay matrix (Rs. 44,900-1,42,400)
Junior Intelligence Officer-I/ExecutiveLevel 5 of the pay matrix Rs. 29,200-92,300 as per 7th CPC
Junior Intelligence Officer-II/Executivelevel 4 (Rs. 25,500- 81,100) in the pay matrix as per the 7th CPC
Security Assistant/ExecutiveLevel 3 (Rs.21,700 – 69,100) in the Pay Matrix as per the 7th CPC
Junior Intelligence Officer-I (Motor Transport)level 5 of the pay matrix Rs. 25500-81100 as per 7th CPC
Junior Intelligence Officer-Grade-II (Motor Transport)level 4 of the pay matrix Rs. 21700-69100 as per 7th CPC
Security Assistant (Motor Transport)level 3 of the pay matrix Rs. 21700-69100 as per 7th CPC
Halwai Cum Cooklevel 3 of the pay matrix Rs. 21,700-69,100 as per 7th CPC
Caretakerlevel 5 (Rs. 29200-92300) in the pay matrix as per the 7th CPC
Junior Intelligence Officer-II/TechLevel 4 of the pay matrix Rs. 25500-81100
as per the 7th CPC

Eligibility & Qualification for Intelligence Bureau Recruitment 2022

Age Limit :-

IB Recruitment 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए Intelligence Bureau (IB) के द्वारा आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए है। इसके इलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का प्रावधान रखा गया है।

Education Qualification :-

IB Recruitment 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता व पात्रता की जाँच एक बार अवश्य कर लेवे। राज्य पुलिस संगठनों, केंद्रीय पुलिस संगठनों या रक्षा बलों के अधिकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा जारी विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा योग्यता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी आपने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक अधिसूचना PDF एक बार अवश्य देख लेनी चाहिए।

Important Link

Notification Release on05 July 2022
Application Start Date05 July 2022
Application Last Date03 September 2022 (Within 60 days from the date of issue of notification)
NotificationDownload Official Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Offline Application FormDownload Application Form for IB Recruitment
Official WebsiteVisit Home Affairs Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) IB Recruitment 2022 में कुल कितने पद शामिल है?
Ans.
IB Recruitment 2022 के लिए 766 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है।

(Q.2) IB Recruitment 2022 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जायेगा?
Ans. IB Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 05 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *