Advertisements
HSSPP Recruitment 2022

HSSPP Recruitment 2022 : Special Educator पदों के लिए करें आवेदन

Advertisements

HSSPP Recruitment 2022 :- हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) के द्वारा विशेष शिक्षक (Special Educator) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। HSSPP Special Educator Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 297 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करवाई जाएगी। इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। HSSPP Vacancy 2022 के लिए Haryana School Shiksha Pariyojana Parishad के द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन 30 जून 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.hsspp.in पर जारी किया गया है।

HSSPP Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो चुकी है, इसके लिए आधिकारिक आवेदन तिथि जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी 01 जुलाई 2022 से लेकर 15 जुलाई 2022 के मध्य कर सकते है। HSSPP Vacancy 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में नीचे दी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले, जिसका डाउनलोड लिंक हमारे द्वारा आर्टिकल में निचे दिया गया है।

Contents

HSSPP Recruitment 2022 Overview | HSSPP Special Educator Recruitment 2022

AuthorityHaryana School Siksha Pariyojna Parishad (HSSPP)
Post NameSpecial Educator (Primary), Special Educator (Secondary)
Total Vacancies297
Notification Release on30 June 2022
Application ModeOnline
Application Start Date01 July 2022
Application Last Date15 July 2022
Pay Scale20000/- & 25000/-
Official Websitewww.hsspp.in

Post Details :- 

HSSPP Recruitment 2022 के अंतर्गत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विशेष शिक्षक (Special Educator) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती हेतु हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् के अंतर्गत विशेष शिक्षक (Special Educator) के कुल 297 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इन कुल पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

CategoriesSpecial Educator
Primary (Class 1st to 8th)Secondary (Class 9th to 12th)
ESM/General2217
General01
SC5916
ESM/SC0905
BC (A)3014
ESM/BC (A)1307
BC (B)2311
ESM/BC (B)1307
EWS2110
PH1504
Total20597

Salary of Special Educator

Advertisements

HSSPP Recruitment 2022 के अंतर्गत स्पेशल शिक्षक पदों के लिए भर्ती करवाई जा रही है। इन पदों के लिए मिलने वाला मासिक वेतन निम्नानुसार रहेगा:-

  • Special Educator (Primary) :- 20000/- per month
  • Special Educator (Secondary) :- 25000/- per month

Check Previous Articles :-

Coal India Limited Recruitment 2022 मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 पदों पर हो रही है भर्ती
IDBI Bank Recruitment 2022 विशेषज्ञ अधिकारी के 226 पदों पर भर्ती शुरू
HPCL Recruitment 2022 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन

Eligibility & Qualification for HSSPP Recruitment 2022

Age Limit :-

HSSPP Special Educator Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Haryana School Shiksha Pariyojna Parishad के द्वारा Special Educator पदों के लिए निश्चित आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। विशेष शिक्षक (Special Educator) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष हो सकती है।

HSSPP के द्वारा आवेदनकर्ता की आयु सीमा की गणना 01 जून 2022 को आधार मानकर की जाएगी। इसके इलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग/ अविवाहित व विधवा महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् (HSSPP) के द्वारा जारी किये गए आधिकारिक Notification को अवश्य देख ले।

Education Qualification :-

HSSPP Special Educator Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Haryana School Shiksha Pariyojana Parishad के द्वारा विशेष शिक्षक पद हेतु शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है:-

  • Special Educator (Secondary) :- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन 50% अंको के साथ, B.Ed. और हिंदी/संस्कृत 10th क्लास तक
  • Special Educator (Secondary) :- ग्रेजुएशन 50% अंको के साथ, B.Ed. (Special Education) या 12वीं 50% अंको के साथ तथा दो वर्षीया D.ED Special Education और हिंदी/संस्कृत 10th क्लास तक

Form Fee for HSSPP Agriculture Development Officer Recruitment 2022

HSSPP Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग व अन्य राज्यों के सभी पुरुष उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु 1000/- रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 250/- रुपये का भुगतान करना होगा।

Selection Process of HSSPP Recruitment 2022

HSSPP Special Educator Recruitment 2022 के अंतर्गत Special Educator की होने वाली भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्नानुसार प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा:-

  • शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • Merit List

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कुल 75 अंकों की होगी जिसमे 50 प्रश्न पूछे जायेंगे और 02 वीडियो सबमिशन करनी होगी।

How to Apply for HSSPP Recruitment 2022

  • HSSPP Recruitment 2022 के लिए आवेदन हेतु सर्वप्रथम उम्मीदवारों को हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hsspp.in पर जाना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंत में भी दिया गया है।
  • HSSPP की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर अभ्यर्थी को “Advertisements” मेनू पर क्लिक करना होगा।
  • विशेष शिक्षक (Special Educator) के नोटिफिकेशन के सामने दिख रहे “Click here to Apply” लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात एक नया वेबपेज ओपन होगा, इस वेबपेज में अभ्यर्थी को New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी सही सही भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करने के पश्चात अभ्यर्थी को अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा और अभ्यर्थी फॉर्म को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करके भी रख सकता है।

Important Link for HSSPP Special Educator Recruitment 2022

Notification Release on30 June 2022
Application Start Date01 July 2022
Application Last Date15 July 2022
Special Educator Advt 1-IED-SS/2022 Official Notification Download Official Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Apply NowApply for HSSPP Recruitment 2022
Official WebsiteVisit HSSPP Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) HSSPP Agriculture Development Officer Recruitment 2022 में कुल कितने पद शामिल है?
Ans.
HSSPP Recruitment 2022 के लिए 297 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है।

(Q.2) HSSPP Recruitment 2022 के लिए आवेदन कहाँ से करना है?
Ans. HSSPP Recruitment 2022 के लिए आवेदन हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद्की आधिकारिक वेबसाइट www.hsspp.in के माध्यम से किया जायेगा।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *