Advertisements
rajasthan home guard physical test admit card 2020

Rajasthan Home Guard Physical Test Admit Card 2020 | Check Now Physical Test Date

Advertisements

Rajasthan Home Guard Physical Test Admit Card 2021 :- होम गार्ड विभाग, राजस्थान के द्वारा 2020 में होमगार्ड के 2500 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली गई थी। इसके लिए होम गार्ड विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2020 से लेकर 09 जुलाई तक भरे गए थे। इस भर्ती के लिए होम गार्ड विभाग, राजस्थान के द्वारा 04 मार्च 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई थी।

इस भर्ती के लिए काफी लोगो ने ऑनलाइन आवेदन किया था। अभ्यर्थी काफी समय से इस भर्ती के शारीरिक टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड का इंतज़ार कर रहे थे। राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2020 के तहत होने वाले इन 2500 पदों के लिए सरकार के द्वारा मीडियल और फिजिकल प्रक्रिया को कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। अब होम गार्ड विभाग, राजस्थान के द्वारा इन 2500 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट के लिए Admit Card जारी कर दिए गए है।

जिन भी अभ्यर्थियों ने 2020 में इस Rajasthan Home Guard Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वो अपना Physical Test Admit Card राजस्थान होम गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इसके इलावा अभ्यर्थी अपनी SSO ID पर लॉगिन कर भी अपना Rajasthan Home Guard Physical Test Admit Card डाउनलोड कर सकते है। 

Contents

Rajasthan Home Guard Physical Test Admit Card 2021 Overview

AuthorityHome Guard Department, Rajasthan
Post NameHome Guard
No of Vacancies2500
Notification Released on04 March 2020
Online Application10 June to 09 July 2020
Selection processPST PET, Special Qualification
Official Websitewww.home.rajasthan.gov.in

How to Download Rajasthan Home Guard Physical Test Admit Card 2020

Advertisements

राजस्थान Home Guard Physical Admit Card डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों इस आर्टिकल के अंत में दिए गए Direct Link पर क्लिक करके आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से Rajasthan Home Guard Physical एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी के पास Application Number होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपने Application Number व जन्म तिथि डाल कर आसानी से Home Guard physical Admit Card डाउनलोड कर सकता है।

इसके इलावा अभ्यर्थी SSO ID पर लॉगिन कर वहाँ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

Physical & Medical Standards for Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

Rajasthan Home Guard Physical Standards

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2020 के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड निम्नानुसार होना अनिवार्य है :-

मापदंडसामन्य क्षेत्रबारां ज़िले के सहरिया हेतु
पुरूषमहिलापुरूषमहिला
न्यूनतम ऊंचाई168 cm152 cm160 cm145 cm
सीना (केवल पुरुषों के लिए)बिना फुलाए – 81 cm
फूलने पर – 86 cm
लागु नहींबिना फुलाए – 74 cm
फूलने पर – 79 cm
लागु नहीं
वजन (केवल महिलाओं के लिए)लागु नहीं47.5 Kgलागु नहीं43 Kg

Note :- पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सीना का कम से कम 5 सेंटीमीटर फुलाव होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थी उपरोक्त मापदण्डों में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हों तो लम्बाई एवं सीने के न्यूनतम माप में 5 से.मी. की छूट दी जा सकेगी, किन्तु 5 से.मी. सीना फुलाये जाने की अनिवार्यता रहेगी।

Medical Standard for Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 के लिए जारी आधिकरिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय मापदंड निम्नानुसार होने आवश्यक है :-

  1. अभ्यर्थी की दोनों आँखों की दृष्टि 6X6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य होगा।
  2. अभ्यर्थी मानसिक रूप से जागरूक, सुदृढ़ स्वास्थ्य वाला एवम् सभी शारीरिक विकारों, दोषों, रोगों से मुक्त होना चाहिए। अभ्यर्थी मानसिक रूग्णता से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
  3. अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने (Knock-knee), नसें फूली हुई होना (Varicose veins). भँगापन (Squint), रतौंधी (Night blindness), रंग दृष्टि दोष (Color blindness), हकलाकर बोलना (Stammering), पैर समलत (Flat foot), हर्निया (Hernia), शल्य प्रॉबलम (Surgical problems). या अन्य कोई विकृति / अंग-भंग (Any other deformity) जो कर्त्तव्य पालन में बाधक हो नहीं होनी चाहिए।

Important Links

Download Official Notification of Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

Download Rajasthan Home Guard Physical Test Admit Card 2020

Join our Telegram Channel

Home Guard official Website

Login Your SSO ID

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *