Advertisements

Haryana HTET Exam Date 2021 and Exam Pattern Check Fast

Advertisements

Haryana HTET Exam Date 2021

Haryana HTET Exam Date 2021, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 15 नवंबर 2021 को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि का एलान कर दिया गया था। यह संभावित है की इस साल के अंत तक हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन हो जायेगा।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) हरियाणा विद्यालय शिक्षा, भिवानी, हरियाणा के द्वारा प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए हर साल HTET परीक्षा आयोजित की जाती है। HTET के माध्यम से  सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षको का चुनाव किया जाता है। जो अभी अभ्यर्थी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) में पास होता है उसे हरियाणा सरकार के द्वारा 7 वर्षों की वैधता के लिए एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

प्रत्येक वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा, भिवानी, हरियाणा के द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षा का संचालन किया जाता है। जो भी अभ्यर्थी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षा पास कर लेता है वो हरियाणा में होने वाली सरकारी स्कूल शिक्षक की भर्ती के लिए योग्य (Eligible) बन जाता है।

Advertisements

हरियाणा विद्यालय शिक्षा, भिवानी, हरियाणा के द्वारा HTET की परीक्षा 3 लेवल में करवाई जाती है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) में LEVEL 1st परीक्षा PRT Teacher के लिए होती है। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों में Class 1st से लेकर Class 5th तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाती है। HTET के Level 2nd की परीक्षा TGT के शिक्षकों के लिए करवाई जाती है। इसके अंतर्गत क्लास 6th से 8th तक के बच्चो को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाती है। HTET लेवल 3rd की परीक्षा में PGT लेवल शिक्षकों की भर्ती करवाई जाती है। PGT लेवल शिक्षक क्लास 8th से ऊपर वाले बच्चो को पढ़ाने के लिए योग्य होते है।

Haryana HTET Online Form 2021, HTET के विभिन्न लेवल परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी निम्नानुसार है :-

HTET Exam
Level 1stPRTClass 1st to 5th
Level 2ndTGTClass 6th to 8th
Level 3ndPGTClass 8th Above

हरियाणा विद्यालय शिक्षा, भिवानी, हरियाणा के द्वारा HTET परीक्षा के लिए जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी HTET की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर 2021 से कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 रखी गई थी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए एग्जाम फीस का भुगतान 25 नवंबर 2021 तक ही कर सकता था। 25 नवंबर 2021 के बाद ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान मान्य नहीं होगा। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में 26 से 28 नवंबर के मध्य ही किसी प्रकार का संशोधन कर सकता है।

28 नवंबर 2021 के बाद अभ्यर्थी कोई भी संशोधन नहीं कर सकता। जो भी अभ्यर्थी हरियाणा HTET की परीक्षा देने के इच्छुक है वो अपना ऑनलाइन फॉर्म 15 नवंबर 2021 से 25 नवंबर 2021 के मध्य ऑनलाइन भर सकता है। Haryana HTET Exam Date 2021

Contents

Expected Exam Date Haryana HTET Exam Date 2021

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब उत्सुकता से HTET की एग्जाम डेट का इंतज़ार कर रहे है। अभ्यर्थी ये जानना चाहते है की ऑनलाइन एग्जाम की तिथि क्या रहेगी ? हम ये बताना चाहेंगे की हमारे द्वारा बताई गई एग्जाम तिथि किसी भी प्रकार से आधिकारिक नहीं है। आधिकारिक एग्जाम तिथि का एलान होना फ़िलहाल बाकि है। आधिकारिक एग्जाम तिथि का एलान हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जायेगा।

जो अभी अभ्यर्थी एग्जाम तिथि जानना चाहते है वो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की आधिकारिक वेबसाइट पर समय समय पर जाकर चेक कर सकते है। जहा तक हो सकता है हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षा के लिए 18-19 दिसंबर 2021 को एग्जाम का आयोजन किया जा सकता है।

Exam Pattern for Haryana HTET Exam Date 2021

प्रत्येक वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा, भिवानी, हरियाणा के द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षा का संचालन किया जाता है। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन करवाया जाता है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प दिए जाते है। उन 4 विकल्पों में से अभ्यर्थी को किसी एक विकल्प का चयन करना होता है। HTET की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाती है।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो की संख्या 150 होगी। HTET की परीक्षा में समय सीमा 2:30 घंटे की रखी जाएगी। हर प्रश्न करने के लिए अभ्यर्थी के पास समय 1 मिनट का रहगा।

Important Links for Haryana HTET Exam Date 2021

Official NotificationClick Here
Online Form Start Date15 November 2021
Online Form Last Date25 November 2021
Form Correction Date26 to 28 November 2021
Admit CardComing Soon
Exam Date18-19 December 2021
Official WebsiteClick Here

अन्य सरकारी भर्तियों की जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट के होमपेज पर जा सकते है। Haryana HTET 2021 Online FormHaryana HTET 2021 Online Form

Frequently Asked Questions (FAQ)

What will be Exam Date for Haryana HTET Exam 2021?

Exam Date expected to be 18-19 December 2021 for Haryana HTET Exam Date 2021.

How can we check Haryana HTET Exam Date 2021?

You can check Haryana HTET Exam Date 2021 on HTET official website.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *