Advertisements

ECIL Recruitment 2022 : 1625 पदों के लिए हो रही है भर्ती, यहाँ से करे आवेदन

Advertisements

ECIL Recruitment 2022 :- इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है, जिसके अनुसार ECIL के द्वारा Junior Technician पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। ECIL के द्वारा इस भर्ती में Junior Technician पद के लिए 1625 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ECIL Recruitment 2022 के लिए अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को सम्पूर्ण पढ़े।

ecil recruitment 2022 junior technician
ecil recruitment 2022 for junior technician

Contents

ECIL Recruitment 2022 Overview | ECIL Recruitment

AuthorityELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED
Post NameJunior Technician
Number of Vacancy1625
Age LimitMax 30 years
Notification Release on01 April 2022
Application ModeOnline
Application Start Date01 April 2021
Application End Date11 April 2021
Job TypeContracted Based
Contract Period1-5 Years
Salary20480/- monthly
Official Sitecareers.ecil.co.in

Post Details ecil.co.in recruitment 2022:-

ECIL Recruitment 2022 के अंतर्गत जूनियर तकनीशियन पद के लिए कुल 1625 रिक्त पदों पर भर्ती करवाई जा रही है। इन पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है:-

Post NameNo. of Vacancies
Junior Technician (Electronics Mechanic)814
Junior Technician (Electrician)184
Junior Technician (Fitter)627
Total1625

Contract Period

उपरोक्त पदों के लिए अनुबंध की अवधि एक (1) वर्ष की अवधि के लिए होगी जिसे परियोजना की आवश्यकताओं और परियोजना के साथ-साथ उम्मीदवार (या) के प्रदर्शन के आधार पर पांच (5) वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, जो भी पहले हो।

Salary

Advertisements

ECIL Recruitment 2022 के अंतर्गत चयनित होने वाले योग्य उम्मीदवारों को क्रमशः प्रथम वर्ष के लिए 20,480/- रु., दूसरे वर्ष के लिए 22,528/- और 24,780/- अनुबंध के तीसरे व 5वें वर्ष के लिए रुपये प्रतिमाह का समेकित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। इसके इलावा साइटों पर तैनाती के दौरान, चयनित उम्मीदवार कंपनी के नियमों के अनुसार उपरोक्त समेकित वेतन के अलावा टीए/डीए और अन्य लाभों के लिए भी पात्र होंगे। 

Eligibility & Qualification

Age Limit

ECIL Recruitment 2022 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 31 मार्च 2022 को ऊपरी आयु सीमा सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी श्रेणी जो न्यूनतम 40% या अधिक विकलांगता से संबंधित उम्मीदवारों को लागू छूट के अलावा 10 वर्ष की छूट मिलेगी। ऊपर वर्णित वर्गों के इलावा जम्मू और कश्मीर राज्य में अधिवासित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में और 5 वर्ष की छूट दी गई है जो सामान्यत: 01.01.1980 से 31.12.1989 तक होगी। 

Education Qualification

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान और विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ Electronics Mechanic / Electrician / Fitter इत्यादि ट्रेड में न्यूनतम 02 वर्ष का ITI डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

Selection Process for ECIL Junior Technician Recruitment 2021

इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा होने वाली ECIL Recruitment 2021 के लिया अभ्यर्थियों को चयन निम्न आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी :-

  • Short Listing :- उम्मीदवारों को सम्बन्धित श्रेणी व ट्रेड के आधार पर ITI में प्राप्त अंको के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जायेगा। उम्मीदवारों को पदों के अनुसार 1:4 में शार्ट लिस्ट किया जायेगा।
  • Document Verification :- उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट कर लेने के पश्चात ECIL के द्वारा उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हैदराबाद बुलाया जायेगा।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सही व योग्य पाए जाने पर उम्मीदवारों को चयनित कर लिया जायेगा।

Note :- उपरोक्त में किसी भी टाई के मामले में, कक्षा 12 वीं के बाद 10 वीं और जन्म तिथि को अंतिम योग्यता पर पहुंचने के लिए विचार किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नई दिल्ली जोनल ऑफिस में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यता में डिग्री में प्राप्त उनके कुल अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा और अनुभव के वर्षों की संख्या जैसा कि ऊपर 1: 2 के अनुपात में दर्शाया गया है।

Important Link for ECIL Recruitment 2022 Apply Online

Online Apply Start01 April 2022
Last Date for Apply11 April 2022
Official NotificationDownload Official Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Apply OnlineApply for ECIL Recruitment 2022
Official WebsiteVisit ECIL Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) ECIL Recruitment 2022 आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans.
ECIL Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 है।

(Q.2) ECIL Recruitment 2022 के लिए आवेदन कहाँ से करना है?
Ans. ECIL Recruitment 2022 के लिए आवेदन ECIL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *