East Coast Railway Vacancy 2022 अपरेंटिस के 756 पदों के लिए जल्दी करे यहाँ से आवेदन

East Coast Railway Vacancy 2022 @rrcbbs.org.in :- रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, भुवनेश्वर के द्वारा East Coast Railway के रिक्त अपरेंटिस पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। East Coast Railway की विभिन्न Trade व Division में Apprentice Recruitment हेतु 07 फरवरी 2022 को Railway Recruitment Cell के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह अधिसूचना जारी की गई थी। इस भर्ती के तहत अपरेंटिस के कुल 756 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। RRC के द्वारा योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक है वो Railway Recruitment Cell Bhuvneshwar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। Railway Recruitment Cell Bhuvneshwar की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcbbs.org.in है। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी इस भर्ती के जरूरी योग्यता व पात्रता अवश्य जान ले। इस लेख में हमारे द्वारा इस भर्ती के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस आर्टिकल के अंत में Online Apply का Direct Link भी प्रदान किया गया है।

east coast railway vacancy 2022

East Coast Railway Vacancy 2022 Overview

AuthorityRailway Recruitment Cell, Bhuvneshwar
Post NameApprentice
No of Vacancies756
Notification Released Date07 February 2022
Application Form Start08 February 2022
Application Form Last Date07 March 2022
Application ModeOnline
Selection ProcessInterview & Medical Test
Official Websitewww.rrcbbs.org.in

Post Details :-

East Coast Railway Vacancy 2022 के तहत होने वाले Apprentice Recruitment के लिए विभिन्न Trade व डिवीज़न के तहत कुल 756 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होना है। इस भर्ती के तहत पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

TradeDifferent DivisionTotal
Carriage Workshop MancheswarKhurda Road DivisionSambalpur DivisonWaltair vision
Fitter487320102273
Welder32330554124
Turner0002001113
Electrician20291250111
Machinist1111000426
D/Man (mech.)0001000405
D/Man (Civil)0001010103
Refrigeration & AC Mech0611000118
Wireman0912081039
Carpenter2940050983
Electronics Mech0007050416
Plumber0008050720
Mason0009050620
Sheet Metal Worker2000000020
Painter0900000009
Mechanic MV0600000006
Total19023766263756

Eligibility & Qualification for East Coast Railway Recruitment 2022

Age Limit :- 

East Railway Vacancy 2022 के लिए होनी वाली Apprentice Post के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष हो सकती है। Railway Recruitment Cell के द्वारा अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना करने के लिए 07 मार्च 2022 को आधार माना जायेगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट का प्रावधान रखा गया है व OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी East Coast Railway Vacancy 2022 के लिए जारी Official Notification देख सकता है।

Education Qualification

Railway Recruitment Cell Bhuvneshwar के द्वारा East Coast Railway Recruitment 2022 के अंतर्गत अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या फिर किसी शिक्षण संसथान से न्यूनतम 50% अंको के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या फिर इसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री होनी अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी के पास सम्बंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

Form Fee for East Coast Railway Vacancy 2022

East Coast railway Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु RRC के द्वारा एक आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य, OBC व EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व समस्त महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क शुन्य रखा गया है। SC ST व महिला वर्ग के अभ्यर्थी East Coast Railway Vacancy 2022 के लिए निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Important Date & Links

Notification Released Date07 February 2022
Application Form Start08 February 2022
Application Form Last Date07 March 2022
Notification DownloadOfficial Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Apply NowApply for Apprentice Vacancies
Official Websitewww.rrcbbs.org.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *