DDA Recruitment 2022

DDA JE Recruitment 2022 : दिल्ली विकास प्राधिकरण विभिन्न पदों पर कर रही है सीधी भर्ती

DDA JE Recruitment 2022 :- दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) के द्वारा भविष्य में जल्द ही असिस्टेंट डायरेक्टर (Landscape), जूनियर इंजीनियर (Civil), जूनियर इंजीनियर (Mech/Elec), प्रोग्रामर, जूनियर ट्रांसलेटर (Official Language), प्लानिंग असिस्टेंट आदि के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी करेगी। ख़बरों की माने तो DDA JE Recruitment 2022 के विभिन्न रिक्त पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 जून 2022 को जारी किया जायेगा। इसके लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।

DDA JE Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू हो सकती है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2022 से शुरू हो सकती है। जिसकी सुचना हमारे द्वारा इस वेबसाइट पर आपको दे दी जाएगी। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी Delhi Development Authority (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म सकेंगे। DDA JE Recruitment 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।

DDA JE Recruitment 2022 Overview | DDA JE Vacancy 2022

AuthorityDelhi Development Authority (DDA)
Post NameVarious Post
Total Vacancies279
Notification Release on10 June 2022 (Expected)
Application ModeOnline
Application Start Date11 June 2022 (Expected)
Application Last Date10 July 2022 (Expected)
Official Websitewww.dda.org.in

DDA JE Recruitment 2022

Post Details for Delhi Development Authority Recruitment 2022:- 

DDA JE Recruitment 2022 के अंतर्गत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 279 विभिन्न रिक्त पदों का एलान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से आधिकारिक पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अभ्यर्थी आधिकारिक पीडीऍफ़ में रिक्त पदों की सूचि आसानी से देख सकते है। पीडीऍफ़ से अभ्यर्थी को विभिन्न पदों पर कितने उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, इसका पता आसानी से लग जायेगा। इस भर्ती के अंतर्गत निम्नानुसार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा:-

Post NameNo. of Posts
Assistant Director (Landscape)02
Junior Engineer (Civil)220
Junior Engineer (Elect./Mech.)35
Programmer02
Junior Translator (Official Language)06
Planning Assistant15
Total279

Check Our Previous Articles :-

MPSC Stenographer Recruitment 2022 : स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए MPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
BOI Recruitment 2022 : बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किया 696 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन
PNB SO Recruitment 2022 : विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए होने जा रही है भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

Salary for DDA Recruitment 2022

Post NamePay Matrix as per 7th CPCPay Band
Assistant Director (Landscape)Level 10PB-3 (15600 to 39100) GP 5400
Junior Engineer (Civil)Level 6PB-2 (9300 to 34800) GP 4200
Junior Engineer (Elect./Mech.)Level 6PB-2 (9300 to 34800) GP 4200
ProgrammerLevel 6PB-2 (9300 to 34800) GP 4200
Junior Translator (Official Language)Level 6PB-2 (9300 to 34800) GP 4200
Planning AssistantLevel 7PB-2 (9300 to 34800) GP 4600

Eligibility & Qualification for DDA JE Bharti 2022

Age Limit DDA JE Recruitment 2022:-

DDA JE Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष हो सकती है। अधिक जानकारी DDA द्वारा इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने के पश्चात ही प्राप्त हो पायेगी।

Education Qualification DDA JE Vacancy 2022:-

इस भर्ती के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर (JE) के लिए अभ्यर्थी के पास सम्बन्धित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

Application Fee for DDA Recruitment 2022

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को एक निश्चित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सामान्य, OBC व EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100/- रूपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शुन्य रखा गया है।

How to Apply for DDA JE Post

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Delhi Development Authority (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • DDA की वेबसाइट के होमपेज पर अभ्यर्थी को JOBS नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा। अभ्यर्थी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया वेबपेज ओपन होगा। इस वेबपेज में अभ्यर्थी को “Direct Recruitment 2022” नाम से दिख रहे लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अभ्यर्थी के समक्ष एक नया वेबपेज ओपन होगा। इस वेबपेज में अभ्यर्थी को “New User Registration” नाम से दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई समस्त जानकारी भरनी होगी।
  • Form fill करने के बाद अभ्यर्थी को इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी को अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने के पश्चात अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क को डाउनलोड कर सकता है और चाहे तो प्रिंट आउट भी निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकता है।

Important Link

Notification Release on10 June 2022
Application Start Date11 June 2022
Application Last Date10 July 2022
NotificationDDA JE Recruitment Official Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Apply NowApply for DDA JE Recruitment 2022
Official WebsiteVisit DDA Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) DDA JE Recruitment 2022 में कुल कितने पद शामिल है?
Ans.
DDA JE Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 259 विभिन्न रिक्त पदों का एलान किया गया है।

(Q.2) DDA JE Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है?
Ans. DDA JE Recruitment 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन तौर पर किया जायेगा।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *