Coal India Limited Recruitment 2022

Coal India Limited Recruitment 2022 मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 पदों पर हो रही है भर्ती

Coal India Limited Recruitment 2022 :- Coal India Limited के द्वारा विभिन्न पदों पर Trainees की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। Coal India Limited Vacancy 2022 के अंतर्गत कुल 1050 रिक्त पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। Coal India Trainee Recruitment 2022 के लिए Coal India Limited के द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन 22 जून 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जारी किया गया है।

Coal India Limited Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो रही है, इसके लिए आधिकारिक आवेदन तिथि जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी 23 जून 2022 से लेकर 22 जुलाई 2022 के मध्य कर सकते है। Coal India Limited Vacancy 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में नीचे दी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले, जिसका डाउनलोड लिंक हमारे द्वारा आर्टिकल में निचे दिया गया है।

Coal India Limited Recruitment 2022 Overview | Coal India Limited Trainee Recruitment 2022

AuthorityCoal India Limited
Post NameManagement Trainee Various Posts
Total Vacancies1050
Notification Release on22 June 2022
Application ModeOnline
Application Start Date23 June 2022
Application Last Date22 July 2022
Official Websitewww.coalindia.in

Post Details :- 

Coal India Limited Recruitment 2022 के अंतर्गत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार Management Trainee के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Coal India Limited Recruitment 2022 भर्ती के लिए विभिन्न Management Trainee के कुल 1050 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इन कुल पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

DisciplineCategoryTotal Vacancies
UREWSSTSCOBC NCL
Mining295709855181699
Electronics & Telecommunication5212180933124
System and EDP260711051867
Civil7116211240160
Total444105148812721050

Check Previous Articles :-

Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022 राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में हो रही है आंगनवाड़ी की भर्ती
Chandigarh Police ASI Recruitment 2022 : सहायक उप निरीक्षक के 49 पदों के लिए नोटिफिकेशन व जरूरी सुचना
DDA JE Recruitment 2022 : दिल्ली विकास प्राधिकरण विभिन्न पदों पर कर रही है सीधी भर्ती

Eligibility & Qualification for Coal India Management Trainee Recruitment 2022

Age Limit :-

Coal India Limited Management Trainee Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु Coal India Limited के द्वारा आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन करता की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Coal India Limited के द्वारा आवेदनकर्ता की आयु सीमा की गणना 31 मई 2022 को आधार मानकर की जाएगी। इसके इलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी Coal India Limited के द्वारा जारी किये गए आधिकारिक Notification को अवश्य देख।

Education Qualification :-

Coal India Limited Management Trainee Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Coal India Limited के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है। विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें :-

DisciplineEducation Qualification
MiningBE/B.Tech/B.Sc. (Engineering) in Relevant Branch of Engineering With Minimum 60% Marks
Electronics & Telecommunication
System and EDPBE/B.Tech/B.Sc. (Engineering) computer Science With Minimum of 60% Marks
CivilBE/B.Tech/B.Sc. (Engineering) in Civil Branch of Engineering With Minimum 60% Marks

Form Fee for Coal India Limited Trainee Recruitment 2022

Coal India Limited Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। General/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु 1180/- रूपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क लागु नहीं होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा। आवेदनकर्ता ऑनलाइन आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन जमा करवा सकते है।

Important Link for IDBI Specialist Officer Recruitment 2022

Notification Release on22 June 2022
Application Start Date23 June 2022
Application Last Date22 July 2022
NotificationDownload Official Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Apply NowApply for Coal India Limited Recruitment 2022
Official WebsiteVisit Coal India Official Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) Coal India Limited Management Trainee Recruitment 2022 में कुल कितने पद शामिल है?
Ans.
Coal India Limited Recruitment 2022 के लिए 1050 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है।

(Q.2) Coal India Limited Recruitment 2022 के लिए आवेदन कहाँ से करना है?
Ans. Coal India Limited Recruitment 2022 के लिए आवेदन Coal India Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *