Advertisements

CCL Apprentice recruitment 2021 salary & other details in Hindi

Advertisements

CCL Apprentice Recruitment 2021 in Hindi : Apply for 539 posts, check salary & other details, Central Coalfield Limited (CCL) के द्वारा 539 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। यह विज्ञप्ति 20 नवंबर 2021 को जारी की गई थी। इसके तहत रांची, झारखण्ड में CCL के द्वारा 539 विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्ती की जा रही है। जो भी अभ्यर्थी CCL के इन रिक्त पदों के लिए उत्सुक है वो अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। हमारे द्वारा CCL के इस भर्ती के संबधित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ ले। 

CCL Apprentice Recruitment 2021

Contents

Post Details for CCL Apprentice Recruitment 2021

Central Coalfield Limited (CCL) के द्वारा 539 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2021 रखी गई है। जो अभ्यर्थी आवेदन करने के इच्छुक है वो 05 दिसंबर से पहले पहले अपना आवेदन कर सकते है। Central Coalfield Limited (CCL) के द्वारा जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जिन रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है उन पदों का नाम व उनकी संख्या निम्नानुसार है :-

Name of the postNo. of vacancies
Electrician190
Fitter150
Mechanic repair and maintenance of vehicle50
COPA20
Machinist10
Turner10
Electronics Mechanics10
Plumber07
Photographer03
Florist & Landscaper05
Book Binder02
Carpenter02
Dental Laboratory Technician02
Food Production01
Furniture & Cabinet Maker02
Gardener (Mali)10
Horticulture Asst05
Old Age Care Taker02
Painter (General)02
Receptionist/Hotel Clerk/Front Office Ass02
Steward06
Tailor02
Upholsterer01
Secretarial Asst05
Sirdar10
Accountant/Accounts Executive30

Salary for CCL Apprentice Recruitment 2021

Advertisements

Central Coalfield Limited (CCL) के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार निर्धारित दर से स्टाइपेंड का भुगतान किया जायेगा। स्टाइपेंड की दर भारत सर्कार के गजेटेड नोटिफिकेशन तथा NAPS पोर्टल के आधार पर निर्धारित की गई है। ट्रेंड अपरेंटिस की प्रतिमाह सैलरी 7000/- रूपये होगी।

Age Limit for CCL Apprentice Recruitment 2021

CCL Apprentice Recruitment 2021, CCL के द्वारा निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए एक निश्चित आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। जिन अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 20 नवंबर 2021 तक न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष की होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम वाले व 35 वर्ष से अधिक आयु वाला व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता।

Edu. Qualification for CCL Apprentice Recruitment 2021

  • Sirdar – 12th passed and DGMS Approved Mining Sirdar (Colliery) Certificate from Jharkhand state.
  • Accountant/ Accounts Executive – PMKVY certificate holder in Banking/Financial Services/B.Com/PG in Finance.
  • Other – 10th passed and ITI in relevant field

How to Apply for CCL Apprentice Recruitment 2021

अभ्यर्थी Central Coalfield Limited (CCL) के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है :-

  • अभ्यर्थी को सर्वप्रथम Central Coalfield Limited (CCL) की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर रजिस्टर टैब पर क्लिक करके Apprentice पंजीकरण करें। ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद आवेदक को उसके e-mail पर एक स्वचालित मेल से पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के बाद Apprentice Opportunity TAB सेक्शन में आकर अपनी संबधित ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु Apprentice पोर्टल पर दिनांक 05 दिसंबर 2021 से पहले CCL के विभिन्न क्षेत्रों में से किसी एक या एक से अधिक इस्टैब्लिशमेंट को सेलेक्ट कर सकता है तथा उपर्युक्त ट्रेड में अप्लाई कर सकता है।

Important Links

Official NotificationClick Here
Online Application Start From21 November 2021
Last Date for Online Application05 December 2021
Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

अन्य सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के होमपेज पर क्लिक कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *