बेहद खास वजह को लेकर आज सुबह से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) ख़बरों में बने हुए हैं। इनके चर्चा में होने की वजह इन दोनों की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) है। इस बीच दोनों की इस आने वाली मूवी को लेकर सोशल मीडिया में तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। फैंस इन दोनों की जोड़ी देख कर काफी उत्साह दिखा रहे है।
मूवी को लेकर विशाखापत्तनम पहुंचने के बाद दोनों का प्रशंसकों ने गुलाब और माला पहनाकर काफी जोरों-शोरों से स्वागत किया। इसी बीच अयान मुखर्जी ने अपनी आने वाली मूवी ऐलान कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा। जिसका फैंस काफी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे है। अयान मुखर्जी ने कहा कि मूवी का ट्रेलर तारीख 15 जून को रिलीज़ किया जायेगा।
Brahmastra Movie Trailer
सुपरस्टार रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 के बहुप्रतीक्षित मूवी ट्रेलर की तारीख की घोषणा करते हुए बेसब्री से प्रतीक्षित प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। फैंस काफी समय से इस खबर का इंतज़ार कर रहे थे। ब्रह्मास्त्र की कास्ट सामने आने के बाद फैंस में इस मूवी को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट और अभिनेता रणबीर कपूर पहली बार एक साथ नजर आएंगे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के समय फिल्म निर्माताओं के द्वारा इस फिल्म के भगवा गाने का टीजर जारी किया गया था ।
Brahmastra Movie Cast
निर्देशक अयान मुखर्जी ने हाल ही में अपनी अपनी आगामी आने वाली साइंस फिक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में रणबीर और आलिया के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी नज़र आ रहे हैं। ब्रह्मास्त्र मूवी के टीजर में मौनी रॉय और रणबीर कपूर में मध्य जंग होती नजर आ रही है। मौनी रॉय का अंदाज इस मूवी में काफी क्रूर लग रहा है। जहां रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं, वहीँ अभिनेत्री आलिया भट काफी डरी हुई नज़र आ रही है।
Brahmastra Movie Release Date
यह मूवी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म 09 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शादी के बाद रणबीर और आलिया की पहली फिल्म होने की वजह से दर्शक इस फिल्म में उनका रोमांस देखने के लिए बेताब हैं।