Advertisements
BDL Management Trainee Recruitment

BDL Management Trainee Recruitment 2022: Apply Now

Advertisements

BDL Management Trainee Recruitment 2022 :- भारत डायनामिक्स लिमिटेड के द्वारा Management Trainee के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। BDL Management Trainee Vacancy 2022 के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक तथा अन्य विभिन्न वर्गों में पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

BDL Management Trainee Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2022 से 28 नवंबर 2022 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी BDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। BDL Management Trainee Vacancy Recruitment 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा तथा एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में नीचे दी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले, जिसका डाउनलोड लिंक हमारे द्वारा आर्टिकल में निचे दिया गया है।

Contents

BDL Management Trainee Recruitment 2022 Overview | BDL Management Trainee Vacancy 2022

AuthorityBHARAT DYNAMICS LIMITED
Post NameMT(Electronics / Mechanical / Electrical / Metallurgy
/ Computer Science / Optics / Business Development
/ Human Resources) etc.
Total Vacancies37 Posts
Notification Release on27 अक्टूबर 2022
Application ModeOnline
Application Start Date29 October 2022
Application Last Date28 November 2022
Official Websitewww.bdl-india.in

Post Details :- 

BDL Management Trainee Recruitment 2022 के अंतर्गत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए विभिन्न पदों के कुल 37 रिक्त पदों का एलान किया गया है। इन विभिन्न पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :-

Name of PostsGradeNo. of VacaniesReservation
MT (Mechanical )II10UR-15
EWS-04
OBC-08
SC-07
ST-03
MT (Metallurgy)II02
MT(Optics)II01
MT(Electronics)II12
MT(Computer Science )II02
MT(Human Resources)II03
MT( Electrical)II03
MT(Business Development)II01
MT( Finance)II03
Advertisements

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से आधिकारिक पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अभ्यर्थी आधिकारिक पीडीऍफ़ में रिक्त पदों की सूचि आसानी से देख सकते है। पीडीऍफ़ से अभ्यर्थी को विभिन्न पदों पर कितने उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, इसका पता आसानी से लग जायेगा।

BDL Recruitment 2022 Salary for MT Posts:

Name of PostsGradeScale of Pay
IDA Pattern
(Increment 3% p.a.)
Approx. CTC P.A. at minimum of Basic Pay (Rs.)
MT (Mechanical )IIRs. 40,000-
1,40,000/-
10.52 Lakhs
(on absorption of
MTs in Grade-II
i.e. as Assistant
Manager)
MT (Metallurgy)II
MT(Optics)II
MT(Electronics)II
MT(Computer Science )II
MT(Human Resources)II
MT( Electrical)II
MT(Business Development)II
MT( Finance)II

Check Our Previous Articles :-

MPSC Stenographer Recruitment 2022 : स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए MPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
BOI Recruitment 2022 : बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किया 696 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन
PNB SO Recruitment 2022 : विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए होने जा रही है भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

Eligibility & Qualification for BDL Management Trainee MTS Recruitment 2022

Age Limit :-

BDL Management Trainee Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Bhart Dynamics Limted के द्वारा आयु सीमा का निर्धारण किया गया है।

MT(Electronics / Mechanical / Electrical / Metallurgy/ Computer Science / Optics / Business Development / Human Resources)a तथा MT(Finance) with MBA(Finance) or equivalent qualification के पदों के लिए सामान्य व EWS वर्ग के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष, SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 32 वर्ष व OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30 वर्ष रखी गई है।

वही MT(Finance) with CA / ICWAI qualification के अंतर्गत आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु सामान्य व EWS वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष, SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 33 वर्ष व OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 31 वर्ष रखी गई है।BDL Management Trainee (IPO) के द्वारा आवेदनकर्ता की आयु की गणना 30 सितम्बर 2022 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान रखा जायेगा।

Education Qualification :-

Name of PostsEducation Qualification
MT (Mechanical)First Class Bachelor’s Degree (or 5 Year Integrated course) in Engineering or Technology in the discipline of related subject or equivalent course from a recognized University / Institute
MT(Electronics)
MT( Electrical)
MT (Metallurgy)
MT(Computer Science )
MT(Optics)First Class M.Sc Degree in Physics / Applied Physics with Specialisation in Optics / Applied Optics / Fiber Optics / Laser /Opto-Electoincs OR M.Sc. (Tech.) – Engineering Physics with Specialization in Photonics or Equivalent Course from a recognized University / Institute

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य देखे।

Selection Process for BDL Management Trainee Recruitment 2022

BDL के द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जायेगा। BDL Management Trainee Recruitment Selection Process 2022 निम्नानुसार है:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • मेरिट लिस्ट (Merit List)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Important Link

Notification Release on27 October 2022
Application Start Date29 October 2022
Application Last Date28 November 2022
NotificationBDL Management Trainee Recruitment Official Notification
TelegramJoin our Telegram Channel
Apply NowApply for BDL Management Trainee Recruitment 2022
Official WebsiteVisit BDL Management Trainee Website

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

(Q.1) BDL Management Trainee Recruitment 2022 में कुल कितने पद शामिल है?
Ans.
BDL Management Trainee Recruitment 2022 के लिए37 रिक्त पदों का एलान किया गया है।

(Q.2) BDL Management Trainee Vacancy 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है?
Ans. BDL Management Trainee Vacancy 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन तौर पर किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *