APRO Assam Police Constable Recruitment 2022 | Apply now for 441 Posts

APRO Assam Police Constable Recruitment 2022 @www.slprbassam.in:- राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड असम, गुवाहाटी द्वारा 15 फरवरी 2022 को एक आधिकारिक Notification जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के आधार पर STATE LEVEL POLICE RECRUITMENT BOARD ASSAM GUWAHATI के द्वारा असम पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के कुल 441 पदों रिक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो अभी अभ्यर्थी इस Police Constable भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य है वो SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2022 से लेकर 17 मार्च 2022 तक चलेगी।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व APRO Assam Police Constable Recruitment 2022 के सम्बन्ध में जारी समस्त जानकारी एक बार अवश्य पढ़ ले। इस भर्ती के सम्बन्ध में हमारे द्वारा इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन हेतु जरूरी आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इत्यादि अभ्यर्थी इस लेख में प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त इस आर्टिकल के अंत में SLPRB (Assam) द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक भी दिया गया है। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी आसानी से Official Notification डाउनलोड कर सकता है।

apro aasam police constable recruitment 2022

APRO Assam Police Constable Recruitment 2022 Overview

AuthorityState Level Police Recruitment Board, Assam
Post NamePolice Constable
No. of Vacancies441
LocationAssam
Notification Released Date15 February 2022
Online Application Start Date16 February 2022
Online Application End Date17 March 2022
SalaryPay Scale Rs. 14000-60,500/ (Pay Band II)
Selection ProcessPhysical Standards Tests (PST) and Physical
Efficiency Tests (PET), Written Test, Skill Test
Official Websitewww.slprbassam.in

Post Details :-

APRO Assam Police Constable Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाले पुलिस कांस्टेबल पदों का श्रेणीवार विवरण निम्नानुसार है:-

CategoryNo. of Vacancies
Unreserved312
OBC/MOBC90
SC21
ST (P)16
ST (H)2
Total441

APRO Assam Police Constable Salary :-

APRO Assam Police Constable Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाले पुलिस कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित वेतनमान Pay Scale 14,000-60,500/- के अनुसार दिया जायेगा। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न कांस्टेबल पदों के लिए Grade Pay अलग अलग रखा गया है। इसके अतिरिक्त चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन के अतिरिक्त अन्य स्वीकार्य भत्ते भी देय होंगे।

Eligibility & Qualification

Education Qualification :-

  • CONSTABLE (WO/WT/OPR) :- 10+2 (विज्ञान) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) के साथ उत्तीर्ण।
  • CONSTABLE (UB) :- HSSLC या कक्षा- बारहवीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से उत्तीर्ण।
  • CONSTABLE (MESSENGER) :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से HSLC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और LMV, HMV और MMVआदि के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • CONSTABLE (CARPENTER) :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से HSLC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और ट्रेड में निर्धारित आईटीआई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
  • CONSTABLE (DISPATCH RIDER) :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से HSLC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और LMV, HMV और MMVआदि के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • ASSTT. SQUAD COMMANDER :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से (विज्ञान) भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष।
  • DRIVER (OPERATOR) :- आठवीं कक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त प्राधिकरण (केवल असम राज्य) से HMV (भारी मोटर वाहन) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Age Limit :- 

  1. APRO Assam Police Recruitment 2022 के अंतर्गत APRO कांस्टेबल और F&ES में ड्राइवर (ऑपरेटर) के पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए।
  2. सहायक दस्ता कमांडर पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु  सीमा न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष हो सकती है।

APRO Assam Police Constable Recruitment 2022 भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के निर्धारित प्रावधान के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देख ले।

Physical Standards :- 

CategoryHeightChest
MaleFemaleNormalExpanded
Gen/OBC/MOBC/SC162.56 cm154.94 cm80 cm85 cm
ST(H)160.02 cm152.40 cm78 cm83 cm

Important Link

Notification Released Date15 February 2022
Online Application Start Date16 February 2022
Online Application End Date17 March 2022

Download Official Notification,

Apply Now for this recruitment,

Join our Telegram Channel

Visit SLPRB Official Website

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *