Air Force Group C Vacancy 2021, Apply Offline

Air Force Group C Vacancy 2021 Notification for Offline Form, Air Force Group C Civilian Recruitment 2021, भारतीय वायु सेना के द्वारा 29 अक्टूबर 2021 को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय वायु सेना में रिक्त पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती करवाई जा रही है। भारतीय वायु सेना के द्वारा विभिन्न 83 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती निकली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार उचित पद के लिए आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर 2021 है। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। इस भर्ती के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में निचे दी गई है। अभ्यर्थी भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले एक बार सम्पूर्ण जानकारी ध्यान से पढ़ ले और आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख कर आवेदन करे।

Air Force Group C Vacancy 2021

Air Force Group C Vacancy 2021 Overview

Air Force Group C Vacancy 2021
AuthorityIndian Air Force
Post Name
  • Lower Division Clerk
  • Cook (Ordinary Grade)
  • Multitasking (MTS)
  • Civilian Mechanical Transport Driver (Ordinary Grade)
  • Carpenter
  • Supdt (Store)
  • Fireman
No. of Vacancy83
Notification Released Dated29 October 2021
Last Date for Apply29 November 2021
Apply ModeOffline
Official Websiteindianairforce.nic.in

Education Qualification for Air Force Group C Vacancy 2021

Air Force Group C Vacancy 2021, भारतीय वायु सेना द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी अपनी योग्यता के आधार पर उचित पद के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। प्रत्येक पद अनुसार के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकता है। विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यता निम्नानुसार है :-

Post NameQualification
Supdt (Store)Graduate of a recognized University or equivalent.

Experience in Handling Stores and Keeping Accounts in a store of a concern of repute in Public or private sector.

LDC12th pass from a recognized Board. A typing speed of 35 wpm in English or 30 wpm in Hindi on computer
CookMatriculation from a recognized board with a certificate or diploma in catering.
Carpenter10th Class Pass and Industrial training Institute Certificate in the trade of Carpenter from recognized institute or Ex-servicemen in Carpenter Rigger.
Civilian Mechanical Transport Driver10th Class Pass, Must be holding a valid Civil Driving License for light and heavy vehicles
Fireman10th class pass and must have undergone training in fire fighting under state fire service
Multi Tasking Staff10th Class pass and 1 year experience as watchman or lascar or Gestetner operator or Gardener from an Organization or institute.

Age Limit for Air Force Group C Civilian Recruitment 2021

Air Force Group C Vacancy 2021, Air Force Group C Vacancy 2021 भारतीय वायु सेना द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक निश्चित आयु सीमा रखी गई है। वायु सेना की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष हो सकती है। 18 वर्ष से कम व 25 वर्ष से अधिक वाला व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकता। इसके अतिरिक्त OBC अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई जो की निम्नानुसार है :-

  • OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट दी गई है।
  • अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी गई है।
  • PwBD वर्ग के आवेदनकर्ता के लिए 10 वर्ष की आयु सीमा छूट है।

इसके इलावा अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक विज्ञप्ति जरूर देख ले। भारतीय वायु सेना के द्वारा इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक हमारे द्वारा निचे दिया गया है। अभ्यर्थी उस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकता है।

Important Link

Notification Released Date29 October 2021
Apply Start Date29 October 2021
Last Date for Apply29 November 2021
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

अन्य Govt Job के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट के होमपेज पर जा सकते है। Air Force Group C Vacancy 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *