6G Technology in India Communication Sector, भारत के केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 23 नवंबर 2021 को होने वाले एक लाइव शो में कहा की भारत में साल 2023 के अंत में या फिर साल 2024 के शुरुआत में 6G तकनीक लॉन्च हो सकती है। 6G तकनीक आने से माना जा रहा है की दूर संचार सेक्टर में एक नया बदलाब आ सकता है। बता दें कि जिस तरह से 4जी, 5जी को लेकर इंटरनेट की दुनिया की विकास की गति में बदलाव आया है, उसे देखते हुए साफ है कि 6जी के आने से एक बार फिर से इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव आयेगा।
The Union Minister of India, Shri Ashwini Vaishnav said in a live show to be held on 23 November 2021 that 6G technology can be launched in India by the end of 2023 or early 2024. With the arrival of 6G technology, it is believed that a new change can come in the telecom sector. Let us tell you that the way the pace of development of the Internet world has changed regarding 4G, 5G, it is clear that with the arrival of 6G, once again there will be a big change in the Internet world.
फाइनेंशियल टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित ऑनलाइन, एजेंडा-सेटिंग वेबिनार की चौथी श्रृंखला ‘न्यू टेक्नोलॉजी एंड द ग्रीन इकोनॉमी: टू ट्रेंड्स शेपिंग ए न्यू इंडिया?’ में बोलते हुए वैष्णव ने कहा कि इस तकनीक के लिए आवश्यक अनुमति पहले ही दी जा चुकी है. हमारे वैज्ञानिक और इंजीनियर प्रौद्योगिकी पर काम कर रहे हैं।
मोदी सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कई प्रयाश किये जा रहे है। इसी के चलते सरकार के द्वारा अभी से 6G टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए भारत के विज्ञानिको के द्वारा प्रयाश शुरू हो चुके है। भारत सरकार के द्वारा भारत में साल 2023 के अंत में या फिर साल 2024 के शुरुआत में 6G टेक्नोलॉजी का परीक्षण शुरू हो जायेगा और जब 6G टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण हो जायेगा तब भारत के द्वारा इस 6G टेक्नोलॉजी को दुनिया के विभिन्न देशो में निर्यात भी किया जायेगा।
Many efforts are being made by the Modi government to make a self-reliant India. Due to this, efforts have been started by the scientists of India to develop 6G technology by the government. The trial of 6G technology will start in India at the end of 2023 or at the beginning of 2024 and when 6G technology is successfully tested, then India will export this 6G technology to different countries of the world. 6G Technology in India Communication Sector.
भारत के द्वारा 6G टेक्नोलॉजी के साथ साथ स्वदेशी 5G टेक्नोलॉजी लॉन्च करने की तैयारी भी जोरो शोरो से चल रही है। भारत सरकार का लक्ष्य है की जल्द ही भारत में स्वदेशी 5G टेक्नोलॉजी लॉन्च की जाये ताकि भारत की अन्य देशो पर दूर संचार सेक्टर में निर्भरता कम हो।
Along with 6G technology by India, preparations to launch indigenous 5G technology are also going on in full swing. The Government of India aims to launch indigenous 5G technology in India soon so that India’s dependence on other countries in the telecom sector is reduced.
केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की 5G सेक्टर की नीलामी भी जल्द ही की जा सकती है। 5G सेक्टर की नीलामी अगले साल 2022 की दूसरी तिमाही में हो सकती है। इसके लिए सरकार के द्वारा ट्राई को भी संपर्क किया गया है। ट्राई से 5G सेक्टर की नीलामी के लिए सुझाव भी लिए जा रहे है। ट्राई से बात चित व सुझाव अगले साल 2022 के फरबरी व मार्च तक पूर्ण हो जायेंगे। इसके बाद साल 2022 की दूसरी तिमाही में 5G सेक्टर की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
Union Minister Shri Ashwini Vaishnav told that the auction of 5G sector can also be done soon. The 5G sector auction may take place in the second quarter of 2022 next year. TRAI has also been approached by the government for this. Suggestions are also being taken from TRAI for the auction of 5G sector. Talks and suggestions with TRAI will be completed by February and March of 2022 next year. After this, the auction process of 5G sector will also start in the second quarter of 2022.
(Source Via News18)
6G Technology in India Communication Sector, 6G Technology in India Communication Sector 6G Technology in India Communication Sector 6G Technology in India Communication Sector 6G Technology in India Communication Sector 6G Technology in India Communication Sector